पुणे: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम तीसरे लिंग के व्यक्तियों को मासिक पेंशन शुरू करेगा. ऐसा करने वाला यह नगर निगम देश का पहला निगम बन गया है. उपेक्षित समाज के लिए जीवन की मुख्यधारा में पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम इस कल्याणकारी कार्य के लिए पहल कर रहा है.
इस समूह को मुख्य धारा में लाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न पहल और योजनाएं शुरू की हैं. तीसरे लिंग के व्यक्तियों को अक्सर बुढ़ापे में दयनीय जीवन जीना पड़ता है. ऐसे में निगम ने उनकी आर्थिक मदद करने और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए महत्वाकांक्षी और यथार्थवादी योजना शुरू की है. नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिये जायेंगे. आयुक्त एवं प्रशासक राजेश पाटिल ने कहा कि यह एक पेंशन योजना है जिसका उनकी आजीविका पर दूरगामी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: पेड़ से टकराई कार, चार दोस्तों की मौके पर ही मौत