ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर के बाहर गाड़े गए पिलर, जानें क्या है मामला - cricketer Rishabh Pant house on encroachment

उत्तराखंड के रुड़की में लंबे समय से अतिक्रमण हुए अपनी जमीन को रेलवे ने कब्जा मुक्त कराया. इस दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, टीम ने ऋषभ पंत के घर के बाहर भी रेलवे की जमीन बताते हुए पिलर गाड़ दिए हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:55 PM IST

जानकारी देते अधिकारी.

रुड़की: ढंढेरा क्षेत्र के अशोक नगर में पिछले लंबे समय से रेलवे की जमीन पर लोगों ने कब्जा किया हुआ था, जिसको आज रेलवे की टीम कब्जा मुक्त करते हुए, वहां सीमेंट के पिलर लगा दिए. इस दौरान रेलवे टीम ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के दरवाजे के समीप भी पिलर लगा दिया. जिसका कुछ व्यक्तियों ने विरोध भी किया. लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए जमीन पर पिलर लगा दिया.

बता दें कि ढंढेरा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में रेलवे की बेशकीमती जमीन पड़ी हुई है. पूर्व में भी रेलवे की ओर से यहां पर पिलर लगाकर अपनी भूमि को सुरक्षित किया गया था, लेकिन आबादी बढ़ने के साथ ही यहां पर रेलवे की भूमि पर भी लगातार अतिक्रमण होने लगा. कुछ संस्थाओं की ओर से रेलवे की भूमि पर पार्किंग बना दी गई है. इसके अलावा यहां पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रेलवे की जमीन पर गोबर और कूड़ा डाला जा रहा है. इतना ही नहीं कई व्यक्तियों ने रेलवे की भूमि की ओर अपने गेट लगा दिए हैं, जिससे उनका आवागमन इस ओर हो रहा है.

भूमि पर अतिक्रमण को लेकर रेलवे की ओर से कई बार कोशिश की गई, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. पिछले माह भी अतिक्रमण हटाया जाना था, लेकिन हरिद्वार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के चलते पुलिस बल नहीं मिल पाया था. आज रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता ब्रजमोहन सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद भूमि पर अतिक्रमण को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की गई. जब रेलवे के अधिकारियों ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू की तो कुछ व्यक्तियों ने हंगामा शुरु कर दिया, लेकिन रेलवे की सख्ती के आगे उनकी एक ना चली.
ये भी पढ़ें: ड्राइवर ने पुलकित के पिता विनोद आर्य का खोला काला चिट्ठा, कोर्ट में दर्ज कराया बयान

इसके बाद टीम ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर के दरवाजे और स्कूल के बाहर भी करीब आधा दर्जन से अधिक पिलर लगा दिए. रेलवे के अधिकारियों ने सभी को चेतावनी दी कि यदि किसी ने पिलर को हटाने की कोशिश की तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं रेलवे की ओर से यहां पर कर्मचारियों को भी निगरानी पर लगा दिया गया है.

रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता ब्रजमोहन सिंह ने कहा कई बार नोटिस भेजने के बाद भी लोगों ने रेलवे की जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया. जिसके बाद आज रेलवे की टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया, ताकि कोई भी अनाधिकृत रूप से रेलवे की जमीन पर कब्जा न कर सके.

जानकारी देते अधिकारी.

रुड़की: ढंढेरा क्षेत्र के अशोक नगर में पिछले लंबे समय से रेलवे की जमीन पर लोगों ने कब्जा किया हुआ था, जिसको आज रेलवे की टीम कब्जा मुक्त करते हुए, वहां सीमेंट के पिलर लगा दिए. इस दौरान रेलवे टीम ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के दरवाजे के समीप भी पिलर लगा दिया. जिसका कुछ व्यक्तियों ने विरोध भी किया. लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए जमीन पर पिलर लगा दिया.

बता दें कि ढंढेरा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में रेलवे की बेशकीमती जमीन पड़ी हुई है. पूर्व में भी रेलवे की ओर से यहां पर पिलर लगाकर अपनी भूमि को सुरक्षित किया गया था, लेकिन आबादी बढ़ने के साथ ही यहां पर रेलवे की भूमि पर भी लगातार अतिक्रमण होने लगा. कुछ संस्थाओं की ओर से रेलवे की भूमि पर पार्किंग बना दी गई है. इसके अलावा यहां पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रेलवे की जमीन पर गोबर और कूड़ा डाला जा रहा है. इतना ही नहीं कई व्यक्तियों ने रेलवे की भूमि की ओर अपने गेट लगा दिए हैं, जिससे उनका आवागमन इस ओर हो रहा है.

भूमि पर अतिक्रमण को लेकर रेलवे की ओर से कई बार कोशिश की गई, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. पिछले माह भी अतिक्रमण हटाया जाना था, लेकिन हरिद्वार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के चलते पुलिस बल नहीं मिल पाया था. आज रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता ब्रजमोहन सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद भूमि पर अतिक्रमण को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की गई. जब रेलवे के अधिकारियों ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू की तो कुछ व्यक्तियों ने हंगामा शुरु कर दिया, लेकिन रेलवे की सख्ती के आगे उनकी एक ना चली.
ये भी पढ़ें: ड्राइवर ने पुलकित के पिता विनोद आर्य का खोला काला चिट्ठा, कोर्ट में दर्ज कराया बयान

इसके बाद टीम ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर के दरवाजे और स्कूल के बाहर भी करीब आधा दर्जन से अधिक पिलर लगा दिए. रेलवे के अधिकारियों ने सभी को चेतावनी दी कि यदि किसी ने पिलर को हटाने की कोशिश की तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं रेलवे की ओर से यहां पर कर्मचारियों को भी निगरानी पर लगा दिया गया है.

रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता ब्रजमोहन सिंह ने कहा कई बार नोटिस भेजने के बाद भी लोगों ने रेलवे की जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया. जिसके बाद आज रेलवे की टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया, ताकि कोई भी अनाधिकृत रूप से रेलवे की जमीन पर कब्जा न कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.