ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : मौसम खुला तो केदारनाथ में झूमने लगे श्रद्धालु - कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिन से जारी बारिश मंगलवार दोपहर बाद से थम गई है. केदारनाथ में मौसम खुलते ही लोगों ने राहत की सांस ली और जमकर नृत्य भी किया. लेकिन इसी के बाद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बारिश एप की याद दिला दी है.

kedarnath
kedarnath
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 8:43 PM IST

रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश थम गई है. मंगलवार दोपहर से मौसम खुल चुका है और धूप भी नजर आ रही है. इससे यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिन हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कैबिनेट मंत्री के बारिश वाले एप पर चुटकी ली है.

रुद्रप्रयाग में बारिश थमने के बाद जन-जीवन दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. यात्रियों को जल्द ही केदारनाथ यात्रा खुलने की उम्मीद है. वहीं, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बारिश कम और ज्यादा करने वाले एप की याद दिलाई है. तीर्थ पुरोहितों ने शिक्षा मंत्री से पहाड़ में हो रही बारिश से एप के जरिए निजात दिलाने की मांग की है.

मौसम खुला तो केदारनाथ में झूमने लगे श्रद्धालु

मंत्री धन सिंह रावत का बयान

मानसून के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बयान दिया था कि अब ऐसा एप आने वाला है, जिससे बारिश को कम और ज्यादा किया जा सकता है. इसके साथ ही जिस स्थान पर बारिश नहीं हो रही है, वहां भी बारिश करवाई जा सकती है. ऐसे में पिछले तीन दिन से हुई बारिश ने केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों को उच्च शिक्षा मंत्री के इस बयान की याद दिला दी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कैबिनेट मंत्री से निवेदन कर इस एप का इस्तेमाल कर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 44 की मौत, गुजरात सीएम ने धामी से की बात

रुद्रप्रयाग में खिली धूप

केदारनाथ धाम सहित जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण तीर्थयात्रियों, व्यापारियां एवं आम जनमानस को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. बारिश के कारण यात्रा के साथ मार्ग भी बंद कर दिए गए. हालांकि अब केदारनाथ धाम के साथ ही जिले में दोपहर बाद मौसम खुल गया. रुद्रप्रयाग में दोपहर बाद से धूप खिली है. ऐसे में देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है और बाबा केदार का आभार जताया है.

मौसम खुला तो किया नृत्य

केदारनाथ धाम में मौसम खुलने पर तीर्थयात्रियों ने नृत्य भी किया. तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि केदारनाथ धाम सहित जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश होने से काफी परेशानियां हुईं. जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ यात्रा को रोका गया, जिससे तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे रहे. हालांकि अब जल्द ही यात्रा दोबारा शुरू होने की उम्मीद है.

सीएम ने कहा है मौसम ठीक रहा तो कल से शुरू होगी यात्रा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिन भर प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा का अपडेट लेते रहे. सीएम कुमाऊं मंडल में आई आपदा का जायजा लेने अपने हेलीकॉप्टर से उड़े थे. लेकिन खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर को रुद्रप्रयाग में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. यहां सीएम ने कहा कि अगर मौसम सही रहता है तो कल यानी 20 अक्टूबर से चारधाम यात्रा को फिर शुरू किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश थम गई है. मंगलवार दोपहर से मौसम खुल चुका है और धूप भी नजर आ रही है. इससे यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिन हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कैबिनेट मंत्री के बारिश वाले एप पर चुटकी ली है.

रुद्रप्रयाग में बारिश थमने के बाद जन-जीवन दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. यात्रियों को जल्द ही केदारनाथ यात्रा खुलने की उम्मीद है. वहीं, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बारिश कम और ज्यादा करने वाले एप की याद दिलाई है. तीर्थ पुरोहितों ने शिक्षा मंत्री से पहाड़ में हो रही बारिश से एप के जरिए निजात दिलाने की मांग की है.

मौसम खुला तो केदारनाथ में झूमने लगे श्रद्धालु

मंत्री धन सिंह रावत का बयान

मानसून के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बयान दिया था कि अब ऐसा एप आने वाला है, जिससे बारिश को कम और ज्यादा किया जा सकता है. इसके साथ ही जिस स्थान पर बारिश नहीं हो रही है, वहां भी बारिश करवाई जा सकती है. ऐसे में पिछले तीन दिन से हुई बारिश ने केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों को उच्च शिक्षा मंत्री के इस बयान की याद दिला दी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कैबिनेट मंत्री से निवेदन कर इस एप का इस्तेमाल कर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 44 की मौत, गुजरात सीएम ने धामी से की बात

रुद्रप्रयाग में खिली धूप

केदारनाथ धाम सहित जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण तीर्थयात्रियों, व्यापारियां एवं आम जनमानस को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. बारिश के कारण यात्रा के साथ मार्ग भी बंद कर दिए गए. हालांकि अब केदारनाथ धाम के साथ ही जिले में दोपहर बाद मौसम खुल गया. रुद्रप्रयाग में दोपहर बाद से धूप खिली है. ऐसे में देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है और बाबा केदार का आभार जताया है.

मौसम खुला तो किया नृत्य

केदारनाथ धाम में मौसम खुलने पर तीर्थयात्रियों ने नृत्य भी किया. तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि केदारनाथ धाम सहित जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश होने से काफी परेशानियां हुईं. जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ यात्रा को रोका गया, जिससे तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे रहे. हालांकि अब जल्द ही यात्रा दोबारा शुरू होने की उम्मीद है.

सीएम ने कहा है मौसम ठीक रहा तो कल से शुरू होगी यात्रा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिन भर प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा का अपडेट लेते रहे. सीएम कुमाऊं मंडल में आई आपदा का जायजा लेने अपने हेलीकॉप्टर से उड़े थे. लेकिन खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर को रुद्रप्रयाग में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. यहां सीएम ने कहा कि अगर मौसम सही रहता है तो कल यानी 20 अक्टूबर से चारधाम यात्रा को फिर शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.