ETV Bharat / bharat

बंगाल में हिंसा पर सुप्रीम काेर्ट में जनहित याचिका दायर - violence in bengal

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से जारी हिंसा काे ध्यान में रखते हुए आज सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है और राज्य में शांति बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है.

बंगाल
बंगाल
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से हिंसा का दाैर लगातार जारी है. इसके मद्देनजर शनिवार काे सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है.

याचिका में पश्चिम बंगाल में आपातकाल लगाने, चुनाव के बाद हिंसा के मामलों की जांच के लिए SIT का गठन करने और विस्थापित लोगों को भोजन, आश्रय, दवाएं और महामारी से जुड़ी सुविधाएं तत्काल प्रदान करने की मांग की गई है. इसके लिए केंद्रीय बलों की निगरानी में एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की गई है.

याचिका में केंद्र को जांच आयोग गठित करने का निर्देश देने काे कहा गया है जो पलायन के कारणों की जांच करेगा.

बता दें कि पांच लोगों ने सामूहिक रूप से यह जनहित याचिका दायर की है. जिसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल में व्यापक रूप से राजनीति से प्रेरित हिंसा, संपत्ति दखल और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. राज्य में पूरी तरह आतंक का माहौल है.

याचिका में कहा गया है कि बड़ी संख्या में लोगों पर हमले किए जा रहे हैं, महिलाओं से बलात्कार कर उनकी हत्या कर की जा रही है, कई घरों को जला दिया गया है. इस सब के बीच राज्य पुलिस कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में नाकाम है.

इसे भी पढ़ें : बंगाल अब राजनीतिक हिंसा की प्रयोगशाला बन गया है: भाजपा नेता संतोष

याचिकाकर्ताओं ने केंद्र सरकार से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए सशस्त्र बलों सहित केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने का निर्देश देने की मांग की है.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से हिंसा का दाैर लगातार जारी है. इसके मद्देनजर शनिवार काे सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है.

याचिका में पश्चिम बंगाल में आपातकाल लगाने, चुनाव के बाद हिंसा के मामलों की जांच के लिए SIT का गठन करने और विस्थापित लोगों को भोजन, आश्रय, दवाएं और महामारी से जुड़ी सुविधाएं तत्काल प्रदान करने की मांग की गई है. इसके लिए केंद्रीय बलों की निगरानी में एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की गई है.

याचिका में केंद्र को जांच आयोग गठित करने का निर्देश देने काे कहा गया है जो पलायन के कारणों की जांच करेगा.

बता दें कि पांच लोगों ने सामूहिक रूप से यह जनहित याचिका दायर की है. जिसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल में व्यापक रूप से राजनीति से प्रेरित हिंसा, संपत्ति दखल और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. राज्य में पूरी तरह आतंक का माहौल है.

याचिका में कहा गया है कि बड़ी संख्या में लोगों पर हमले किए जा रहे हैं, महिलाओं से बलात्कार कर उनकी हत्या कर की जा रही है, कई घरों को जला दिया गया है. इस सब के बीच राज्य पुलिस कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में नाकाम है.

इसे भी पढ़ें : बंगाल अब राजनीतिक हिंसा की प्रयोगशाला बन गया है: भाजपा नेता संतोष

याचिकाकर्ताओं ने केंद्र सरकार से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए सशस्त्र बलों सहित केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने का निर्देश देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.