ETV Bharat / bharat

हरियाणा के पानीपत में पिकअप ड्राइवर ने कुतिया के पैर पकड़कर क्यों मांगी माफी, जानें पूरा मामला

हरियाणा के पानीपत में तहसील कैंप में 4 दिन पहले बेजुबानों की पिकअप से कुचलने वाले ड्राइवर को सोमवार को आखिरकार पकड़ लिया गया. सीसीटीवी वीडियो देखने से लग रहा था कि ये हादसा नहीं बल्कि बेजुबान की हत्या है. ऐसे में आरोपी ने कुतिया के पैर पकड़कर माफी मांगी और आगे से ऐसा काम नहीं करने के वचन दिया. इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. (pickup driver crushed bitch puppies in Panipat)

pickup driver crushed bitch puppies in Panipat
पानीपत में पिकअप ड्राइवर ने कुतिया के पैर पकड़कर मांगी माफी
author img

By

Published : May 8, 2023, 9:10 PM IST

Updated : May 8, 2023, 10:46 PM IST

पानीपत में पिकअप ड्राइवर ने कुतिया के पैर पकड़कर मांगी माफी

पानीपत: हरियाणा के पानीपत तहसील कैंप में ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इंसान से जब गलती हो जाए तो उसका पश्चाताप उसे जरूर होता है. ऐसा ही मामला पानीपत के तहसील कैंप से सामने आया है. दरअसल 4 दिन पहले कुतिया के बच्चे को गाड़ी से कुचल कर मारने के मामले में फरार चले रहे आरोपी पिकअप चालक को नई पहल सोसाइटी की टीम ने पुलिस की मदद से आखिरकार पकड़ लिया और उससे कुतिया के पैर पकड़कर माफी मांगवाई. इसके अलावा आरोपी ड्राइवर ने जिंदगी भर शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करने का आश्वासन दिया. माफी और वचन देने के बाद वहीं मौजूद लोगों ने आपसी सहमति के बाद आरोपी को हिदायत देते हुए छोड़ दिया.

आरोपी की पहचान विनोद के रूप में हुई है जो समालखा के चुलकाना गांव का रहने वाला है. नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कुणाल ने बताया कि उनकी टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से कुत्तों को मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद जांच-पड़ताल की गई. वहीं, पास में ही लगी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि एक पिकअप गाड़ी नंबर-HR67D4939 से छोटे-छोटे कुत्तों को जान बूझकर कुचला गया है. CCTV फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चालक ने हत्या की मंशा रखते हुए ही गाड़ी चढ़ाई है. क्योंकि उस वक्त पिकअप का कंडक्टर बाहर की ओर झांक रहा था. कंडक्टर ने कुत्तों को मरता हुआ लाइव देखा.

आसपास में पूछताछ में पता लगा कि आरोपी पिकअप चालक पड़ोस में अपनी बहन के घर आया हुआ था. सोसाइटी के सदस्यों ने आरोपी की बहन से पूछताछ के बाद उसे पकड़ लिया. आरोपी ने जिस जगह कुत्तों को कुचला था सोसाइटी के सदस्य उसे वहां ले गए. इसके बाद लोगों ने आरोपी ड्राइवर से कुत्ते के पैर पकड़कर माफी मंगवाई. उसने वहां मौजूद लोगों से भी माफी मांगी. साथ ही आरोपी ड्राइवर ने भविष्य में इस तरह का गलत काम दोबारा नहीं करने की कसम खाई.

ये भी पढ़ें: Hisar Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार तीन लोगों पर की फायरिंग, राजस्थान के वांटेड की मौत

पानीपत में पिकअप ड्राइवर ने कुतिया के पैर पकड़कर मांगी माफी

पानीपत: हरियाणा के पानीपत तहसील कैंप में ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इंसान से जब गलती हो जाए तो उसका पश्चाताप उसे जरूर होता है. ऐसा ही मामला पानीपत के तहसील कैंप से सामने आया है. दरअसल 4 दिन पहले कुतिया के बच्चे को गाड़ी से कुचल कर मारने के मामले में फरार चले रहे आरोपी पिकअप चालक को नई पहल सोसाइटी की टीम ने पुलिस की मदद से आखिरकार पकड़ लिया और उससे कुतिया के पैर पकड़कर माफी मांगवाई. इसके अलावा आरोपी ड्राइवर ने जिंदगी भर शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करने का आश्वासन दिया. माफी और वचन देने के बाद वहीं मौजूद लोगों ने आपसी सहमति के बाद आरोपी को हिदायत देते हुए छोड़ दिया.

आरोपी की पहचान विनोद के रूप में हुई है जो समालखा के चुलकाना गांव का रहने वाला है. नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कुणाल ने बताया कि उनकी टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से कुत्तों को मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद जांच-पड़ताल की गई. वहीं, पास में ही लगी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि एक पिकअप गाड़ी नंबर-HR67D4939 से छोटे-छोटे कुत्तों को जान बूझकर कुचला गया है. CCTV फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चालक ने हत्या की मंशा रखते हुए ही गाड़ी चढ़ाई है. क्योंकि उस वक्त पिकअप का कंडक्टर बाहर की ओर झांक रहा था. कंडक्टर ने कुत्तों को मरता हुआ लाइव देखा.

आसपास में पूछताछ में पता लगा कि आरोपी पिकअप चालक पड़ोस में अपनी बहन के घर आया हुआ था. सोसाइटी के सदस्यों ने आरोपी की बहन से पूछताछ के बाद उसे पकड़ लिया. आरोपी ने जिस जगह कुत्तों को कुचला था सोसाइटी के सदस्य उसे वहां ले गए. इसके बाद लोगों ने आरोपी ड्राइवर से कुत्ते के पैर पकड़कर माफी मंगवाई. उसने वहां मौजूद लोगों से भी माफी मांगी. साथ ही आरोपी ड्राइवर ने भविष्य में इस तरह का गलत काम दोबारा नहीं करने की कसम खाई.

ये भी पढ़ें: Hisar Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार तीन लोगों पर की फायरिंग, राजस्थान के वांटेड की मौत

Last Updated : May 8, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.