नई दिल्ली : भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार का आज सुबह कोविड-19 संक्रमण की वजह से निधन हो गया. उन्हें बीते कल दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया था.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक जताया है. भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अफसर संजय कुमार, बतौर डिप्टी डायरेक्टर(मीडिया एवं कम्युनिकेशन) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की पब्लिसिटी का कार्य देखते थे.
वह पर्यटन मंत्रालय के प्रचार-प्रसार की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी देखते थे. भारतीय सूचना सेवा के अफसर के तौर पर वह 34 वर्षों तक सक्रिय रहे. वह एनसीआरटी के पीआरओ की जिम्मेदारी पूर्व में देख चुके थे.
आईआईएस अधिकारी संजय कुमार को उनकी पेशेवर क्षमता और लोक सेवा के प्रति समर्पण के लिए याद किया जाएगा.