मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर में पश्चिम रेलवे सिग्नल डिपार्टमेंट मे काम करने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने अपने ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ वसई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. महिला की शिकायत के बाद वसई पुलीस ने राजीव कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने बताया की वह सिंगल मदर है, पिछले आठ सालों से पश्चिम रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी उस पर भद्दी कमेंट पास करते थे. हर बार काम में कमी निकाल कर उसका उत्पीड़न करते थे. रेलवे डिपार्टमेंट के आला अफसरों तक महिला ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत की, लेकिन महिला की अर्जी पर आठ साल में किसी ने सुनवाई नहीं की और जब महिला को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न होने लगा, तो उसने राजीव कुमार मंडल के खिलाफ वसई पुलीस में शिकायत दर्ज की .
पढ़ें : नाबालिग लड़की का यौन शोषण मामले में इंजीनियर समेत 12 आरोपी गिरफ्तार
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने कहा है, की यह अन्याय ऐसे ही सहती रहती, तो एक दिन मैं आत्महत्या कर लेती.