ETV Bharat / bharat

गैर समुदाय के युवक ने महाराष्ट्र की युवती से बनाए नौ साल तक शारीरिक संबंध, जबरन कराया धर्म परिवर्तन - पीलीभीत रेप मामला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के रहने वाले एक युवक ने महाराष्ट्र की युवती को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर उसके साथ नौ साल तक शारीरिक संबंध बनाए, फिर धर्म परिवर्तन कराया. पुलिस ने पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

धर्म परिवर्तन
धर्म परिवर्तन
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:56 PM IST

लऱनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार महिला संबंधी अपराध और धर्म परिवर्तन के मामलों में कमी लाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला पीलीभीत जिले का है. यहां के रहने वाले एक युवक पर महाराष्ट्र की युवती ने प्रेम-प्रसंग में फंसाकर नौ साल तक शारीरिक शोषण करने व धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

महाराष्ट्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि नौ साल पहले काम करने के लिए वो रुद्रपुर गई थी. वहां पीलीभीत के रहने वाले एक सलमान नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई. युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और नौ साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा.

इस दौरान युवती ने आरोपी की दो बेटियों को भी जन्म दिया. जब युवती ने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. इसके बाद कूट रचित तरीके से पीड़िता के आधार कार्ड में उसका नाम एडिट कर दिया.

गैर समुदाय के युवक ने महाराष्ट्र की युवती से बनाए नौ साल तक शारीरिक संबंध

परिजनों पर पीड़िता ने लगाया आरोप
पुलिस से शिकायत करने वाली पीड़िता का आरोप था कि धर्म परिवर्तन कराने में आरोपी की बहन मेहजबी व भाई इमरान ने भी उसका सहयोग किया. इसके साथ ही पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसको छोड़ने के बाद रुद्रपुर की रहने वाली एक दूसरे समुदाय की लड़की को भी अपने प्रेम जाल में फंसाया है और बिना शादी किए उसे पीलीभीत भगाकर ले आया है. शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आरोपी सलमान ने पटाखे की दुकान खोलने के लिए उससे दीपावली से पूर्व एक लाख रुपये भी लिए थे.

पढ़ें - कैराना में योगी ने नाराज जाट वोटरों को पलायन और दंगों की याद क्यों दिलाई ?

पुलिस ने किया मामला दर्ज
मामले पर जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अशोक पाल ने बताया- पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन अधिनियम, धोखाधड़ी समेत तमाम अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

लऱनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार महिला संबंधी अपराध और धर्म परिवर्तन के मामलों में कमी लाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला पीलीभीत जिले का है. यहां के रहने वाले एक युवक पर महाराष्ट्र की युवती ने प्रेम-प्रसंग में फंसाकर नौ साल तक शारीरिक शोषण करने व धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

महाराष्ट्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि नौ साल पहले काम करने के लिए वो रुद्रपुर गई थी. वहां पीलीभीत के रहने वाले एक सलमान नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई. युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और नौ साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा.

इस दौरान युवती ने आरोपी की दो बेटियों को भी जन्म दिया. जब युवती ने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. इसके बाद कूट रचित तरीके से पीड़िता के आधार कार्ड में उसका नाम एडिट कर दिया.

गैर समुदाय के युवक ने महाराष्ट्र की युवती से बनाए नौ साल तक शारीरिक संबंध

परिजनों पर पीड़िता ने लगाया आरोप
पुलिस से शिकायत करने वाली पीड़िता का आरोप था कि धर्म परिवर्तन कराने में आरोपी की बहन मेहजबी व भाई इमरान ने भी उसका सहयोग किया. इसके साथ ही पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसको छोड़ने के बाद रुद्रपुर की रहने वाली एक दूसरे समुदाय की लड़की को भी अपने प्रेम जाल में फंसाया है और बिना शादी किए उसे पीलीभीत भगाकर ले आया है. शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आरोपी सलमान ने पटाखे की दुकान खोलने के लिए उससे दीपावली से पूर्व एक लाख रुपये भी लिए थे.

पढ़ें - कैराना में योगी ने नाराज जाट वोटरों को पलायन और दंगों की याद क्यों दिलाई ?

पुलिस ने किया मामला दर्ज
मामले पर जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अशोक पाल ने बताया- पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन अधिनियम, धोखाधड़ी समेत तमाम अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.