ETV Bharat / bharat

दिल्ली में पीजी में लड़कियाें से सुरक्षा गार्ड ने की छेड़खानी, देखें वीडियो - Delhi Women Commission

दिल्ली से एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. पीजी में रह रही लड़कियों के साथ सुरक्षा गार्ड ने छेड़खानी की है. अब तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है.

बेटियां पीजी में भी सुरक्षित नहीं
बेटियां पीजी में भी सुरक्षित नहीं
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बेटियां पीजी में भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, करोल बाग इलाके के एक पीजी में सुरक्षा गार्ड ने युवती को पकड़कर उसके साथ जोर-जबरदस्ती की. हमारे पास जो फुटेज हाथ लगी है, वो बेहद चौंका ने वाला है. इस पूरी वारदात के बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही 18 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा है. वारदात 13 अगस्त की बताई जा रही है.

बेटियां पीजी में भी सुरक्षित नहीं

आयोग ने दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक पीजी में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्विटर' पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप पर स्वत संज्ञान लिया है. आरोप है कि करोल बाग इलाके के एक पीजी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की. इस मामले में एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है, जिसमें एक आदमी को एक महिला को पकड़कर उससे छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है, जो उससे छुड़ा कर भागने की पूरी कोशिश कर रही है. यह भी बताया गया है कि जब इसकी शिकायत पीजी के मालिक से की गई तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की.

महिला आयोग ने नोटिस जारी किया
महिला आयोग ने नोटिस जारी किया

आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है. आयोग ने उक्त पीजी के रजिस्ट्रेशन का ब्योरा भी मांगा है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को 18.08.2022 को 04.00 बजे तक मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल Delhi Women Commission chairperson Swati Maliwal ने कहा, “एक बहुत ही परेशान करने वाली घटना आयोग के सामने आई है. मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बेशर्मी का यह कृत्य परेशान करने वाला है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. हालांकि, इस पूरे मामले में पीड़िता की तरफ से अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी में बेटियां पीजी में भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, करोल बाग इलाके के एक पीजी में सुरक्षा गार्ड ने युवती को पकड़कर उसके साथ जोर-जबरदस्ती की. हमारे पास जो फुटेज हाथ लगी है, वो बेहद चौंका ने वाला है. इस पूरी वारदात के बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही 18 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा है. वारदात 13 अगस्त की बताई जा रही है.

बेटियां पीजी में भी सुरक्षित नहीं

आयोग ने दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक पीजी में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्विटर' पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप पर स्वत संज्ञान लिया है. आरोप है कि करोल बाग इलाके के एक पीजी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की. इस मामले में एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है, जिसमें एक आदमी को एक महिला को पकड़कर उससे छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है, जो उससे छुड़ा कर भागने की पूरी कोशिश कर रही है. यह भी बताया गया है कि जब इसकी शिकायत पीजी के मालिक से की गई तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की.

महिला आयोग ने नोटिस जारी किया
महिला आयोग ने नोटिस जारी किया

आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है. आयोग ने उक्त पीजी के रजिस्ट्रेशन का ब्योरा भी मांगा है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को 18.08.2022 को 04.00 बजे तक मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल Delhi Women Commission chairperson Swati Maliwal ने कहा, “एक बहुत ही परेशान करने वाली घटना आयोग के सामने आई है. मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बेशर्मी का यह कृत्य परेशान करने वाला है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. हालांकि, इस पूरे मामले में पीड़िता की तरफ से अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.