रामगढ़ः रांची-पटना नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा हुआ है. हादसा चरही घाटी में हुआ है. अनियंत्रित एथेनॉल लदा टैंकर घाटी क्षेत्र में पलट गया. जिसके बाद टैंकर में भीषण आग लग गई. इस आग में एक शख्स के जलकर मौत होने की बात कही जा रही है. हालांकि मौत किसकी हुई यह पुष्टि नहीं हो पाई है. घाटी में दुर्घटना के घंटों बाद एक साइड से परिचालन चालू किया गया.
ये भी पढ़ेंः झारखंड के पलामू में कार ने 12 लोगों को रौंदा, तीन की मौत, सीएम ने जताया दुख
मिली जानकारी के अनुसार रांची-पटना मुख्य मार्ग पर चरही घाटी में हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रहा एथेनॉल लदा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि किसी की हिम्मत नहीं हुई टैंकर के नजदीक जाने और चालक और खलासी को निकालने की. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है और ना ही यह कोई बता रहा है कि चालक और खलासी का क्या हुआ.
हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र और मांडू थाना क्षेत्र के बीच पड़ने वाली घाटी में एथेनॉल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर घाटी के बीचो-बीच पलट गया. एक जोरदार आवाज के बाद टैंकर में चंद सेकंड में आग लग गई. गनीमत यह रही कि आगे-पीछे चल रही गाड़ियां इसकी चपेट में नहीं आई. आग की वजह से दोनों ओर आवागमन बाधित हो गया.
प्रत्यक्षदर्शी अजय ने बताया कि वह टैंकर के आगे आगे था अचानक आवाज हुई और पीछे मुड़कर देखा तो भीषण आग की लपटें दिख रही थी. आग इतनी भयानक थी कि ड्राइवर और खलासी को मौका ही नहीं मिला, उसमें से निकलने का. संभवतः दोनों की जलने से मौत हो गई. घटना के बाद चरही पुलिस मौके पर पहुंची.
घंटे भर बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम रह-रह कर एथेनॉल में लग रहे आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वन वे को चालू किया गया है. विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रहा एथेनॉल लदा टैंकर चरही घाटी में अनियंत्रित हो गया और पलट गया. जिसके बाद उसमे आग लग गई. आग पर काबू पाने के बाद देखा गया कि हड्डी के कई टुकड़े गाड़ी के अंदर हैं. इससे यह हनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस टैंकर कहां से आया और कहां जाना था इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. सड़क पर और सड़क के किनारे गिरे एथेनॉल में रह रहकर आग लग जा रही है. जिसके कारण वन वे परिचालन को बंद रखा गया है और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात किया गया है.