करनाल: हरियाणा के करनाल में जिस पेट्रोल पंप के साथ रिजॉर्ट में राहुल गांधी ठहरे थे, उस पेट्रोल पंप का रास्ता बंद कर दिया गया है. पेट्रोल पंप के मालिक और कांग्रेस नेता जोगिंदर सिंह चौहान का कहना है कि, हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मदद करने वालों के साथ किसान आंदोलन जैसा सलूक शुरू हो गया है. बता दें कि नेशनल हाईवे- 44 पर करनाल में यह वही पेट्रोल पंप है, जहां राहुल गांधी का काफिला रात भर रुका था. पेट्रोल पंप के लिए खुले रास्ते को नेशनल हाईवे अथॉरिटी यानी (NHAI) ने अवैध बताकर बंद कर दिया है. पेट्रोल पंप का रास्ता बंद होने के बाद क्षेत्र में राजनीति तेज हो गई है.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने नेशनल हाईवे स्थित झिलमिल फिलिंग स्टेशन पर मेन हाईवे से आने जाने वाले मार्ग पर अवरोधित लगाते हुए दोनों रास्तों को बंद कर दिया. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा पेट्रोल पंप पर की गई कार्रवाई से नाराज झिलमिल पेट्रोल पंप के मालिक जोगिंदर सिंह ने इस कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन को दोषी ठहराया है.
जोगिंदर सिंह चौहान का कहना है कि, वह लंबे समय से कांग्रेस के पदाधिकारी हैं और पिछले दिनों उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम पेट्रोल पंप के साथ लगती अपनी जमीन पर किया था, जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से यह कार्रवाई अथॉरिटी द्वारा करवाई गई है. उन्होंने कहा कि, उनके साथ लगते अन्य पेट्रोल पंप और अन्य संस्थानों पर इस प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. इससे साफ पता चलता है कि यह कार्रवाई उन पर राजनीतिक कारणों से करवाई गई है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने रोड सेफ्टी का हवाला देते हुए कार्रवाई करने की बात कही. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने उन्हें 20 मिनट का समय देते हुए कहा कि यह आदेश उन्हें आला अधिकारियों से मिले हैं इस संबंध में यदि वह बात करना चाहते हैं तो समय रहते बात कर सकते हैं.
जोगिंदर सिंह चौहान का कहना है कि अथॉरिटी के कर्मचारियों को केवल उन्हीं के पेट्रोल पंप का रास्ता बंद करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि अन्य किसी स्थान पर भी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल पंप की अलॉटमेंट होती है तो सभी नियमों को पेट्रोल पंप मालिक से पूरा करवाया जाता है.
ऐसे में अब पेट्रोल पंप लगने के कई साल बाद इस प्रकार की कार्रवाई करना सरासर गलत और दुर्भावनापूर्ण है, जिसका वह विरोध करते हैं. इस संबंध में वह अपनी बात पेट्रोल पंप एसोसिएशन के समक्ष भी रखेंगे और इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों से भी बात की जाएगी. वह अपने कांग्रेस पार्टी दूसरे पदाधिकारियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं और जल्द ही सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई का सार्वजनिक रूप से विरोध किया जाएगा.
करनाल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा: 7 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा करनाल के कोहंड से शुरू हुई. यात्रा में कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और बॉक्सर विजेंद्र सिंह पहुंचे थे. रात को करनाल में शनिवार की यात्रा का समापन हुआ. करनाल में ही कांग्रेस नेता के रिजॉर्ट में राहुल गांधी ने विश्राम किया था.
किसान आंदोलन के दौरान ढाबे का रास्ता हुआ था बंद: बता दें कि केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान भी कुरुक्षेत्र में गोल्डन हट ढाबा काफी चर्चा में रहा. वहां किसानों को फ्री ठहराने के साथ खाने का बंदोबस्त करने पर उस ढाबे का रास्ता बंद कर दिया गया था. इसको लेकर काफी विरोध भी हुआ था.
ये भी पढ़ें: सिरसा में किसानों का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम के आवास के घेराव की कोशिश, पुलिसकर्मियों से हुई धक्का मुक्की