Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने नई दरें - petrol price in delhi
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बुधवार को भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च 2022 से वृद्धि लगातार जारी है.
हैदराबाद : देश में करीब दो हफ्ते से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. आज बुधवार को भी इसकी कीमतों में वृद्धि की गयी है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल 10 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ है. पिछले 16 दिनों में दो बार ऐसा हुआ जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया. करीब 137 दिनों के बाद 22 मार्च से तेल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी और 16 दिनों में सिर्फ दो दिन यानी 24 मार्च और एक अप्रैल को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था.
आज से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. वहीं, डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 84 पैसे की वृद्धि गयी है. इस तरह यहां पेट्रोल प्रति लीटर 120.51 रुपए हो गया है. डीजल के दाम प्रति लीटर 85 पैसे बढ़ाये गये हैं जिससे इसकी कीमत 104 रुपये 77 पैसे प्रति लीटर हो गयी है.
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ये भी पढ़ें- एचडीएफसी बैंक में होगा एचडीएफसी लि. का विलय, 18 लाख करोड़ की होगी कंपनी
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, लेकिन पेट्रोल और डीजल महंगा
इंटरनेशनल मार्केट में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी में कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर से गिरकर अब 103 डॉलर तक आ गए हैं, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में भारी उछाल आ रहा है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अभी कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने वाला नहीं हैं.