ETV Bharat / bharat

आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का भाव

देश की राष्ट्रीय राजधानी में आज पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया है. जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई. हालांकि डीजल 16 पैसे सस्ता हुआ है.

petrol and diesel price today 12 july 2021
देशभर में पेट्रोल की कीमतें
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:32 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बुधवार को भी एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है. आज पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया है. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई, हालांकि डीजल के दाम 16 पैसे सस्ते हुए हैं. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 101 रुपए 23 पैसे और एक लीटर डीजल 89 रुपए 76 पैसे में मिल रहा है. शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.

  • The price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 101.19 per litre & Rs 89.72 per litre respectively today

    Petrol & diesel prices per litre - Rs 107.20 & Rs 97.29 in #Mumbai; Rs 109.53 & Rs 98.50 in #Bhopal; Rs 101.35 & Rs 92.81 in #Kolkata respectively

    (File pic) pic.twitter.com/jz298m4QE3

    — ANI (@ANI) July 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहरपेट्रोल की कीमत रुपये प्रति लीटरडीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर
दिल्ली101.1989.72
मुंबई107.2097.29
चेन्नई101.9294.24
कोलकाता101.3592.81
बेंगलुरु104.5895.09
भोपाल109.5398.50
चंडीगढ़97.3789.35
रांची96.1894.68
लखनऊ98.2990.11
पटना103.525.30

हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल की कीमतें हर दिन अपडेट की जाती हैं.

नई दिल्ली: देशभर में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बुधवार को भी एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है. आज पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया है. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई, हालांकि डीजल के दाम 16 पैसे सस्ते हुए हैं. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 101 रुपए 23 पैसे और एक लीटर डीजल 89 रुपए 76 पैसे में मिल रहा है. शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.

  • The price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 101.19 per litre & Rs 89.72 per litre respectively today

    Petrol & diesel prices per litre - Rs 107.20 & Rs 97.29 in #Mumbai; Rs 109.53 & Rs 98.50 in #Bhopal; Rs 101.35 & Rs 92.81 in #Kolkata respectively

    (File pic) pic.twitter.com/jz298m4QE3

    — ANI (@ANI) July 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहरपेट्रोल की कीमत रुपये प्रति लीटरडीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर
दिल्ली101.1989.72
मुंबई107.2097.29
चेन्नई101.9294.24
कोलकाता101.3592.81
बेंगलुरु104.5895.09
भोपाल109.5398.50
चंडीगढ़97.3789.35
रांची96.1894.68
लखनऊ98.2990.11
पटना103.525.30

हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल की कीमतें हर दिन अपडेट की जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.