नई दिल्ली : महंगाई के बीच पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 30 पैसे तो वहीं डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे का इजाफा हुआ है.
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये और डीजल का भाव 93.17 रुपये है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.41 रुपये और डीजल का भाव 101.03 रुपये है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.79 रुपये और डीजल का भाव 97.59 रुपये है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.09 रुपये और डीजल का भाव 96.28 रुपये है.
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय-समय पर बदलती रहती हैं. आप सिर्फ एक एसएमएस के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए आपको एसएमएस में RSP और अपने शहर का कोड लिख कर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. शहर का कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक (HP Price) लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.