ETV Bharat / bharat

सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

दिल्ली हाईकोर्ट में सलमान खुर्शीद की नई किताब पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की गई है. कोर्ट इस याचिका पर 16 नवंबर को सुनवाई करेगी. एक याचिका पटियाला हाउस कोर्ट में भी दायर की जा चुकी है.

सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:00 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब सनराईज ओवर अयोध्या पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट इस याचिका पर कल यानि 16 नवंबर को सुनवाई करेगी. एक याचिका पटियाला हाउस कोर्ट में भी दायर की जा चुकी है.

हाईकोर्ट में वकील विनीत जिंदल ने याचिका दायर किया है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील राजकिशोर चौधरी ने कहा है कि सलमान खुर्शीद संसद सदस्य हैं और देश के पूर्व कानून मंत्री हैं. वे काफी प्रभावशाली हैं। ऐसे में उनकी किताब में लिखी गई बातों से हिन्दू समुदाय के लोग ज्यादा उत्तेजित होंगे. इसकी वजह से देश में सद्भाव , शांति और सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ेगा. इससे अशांति होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें : सलमान खुर्शीद ने चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति को हवा दे दी है

खुर्शीद की किताब पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर किया है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील अक्षय अग्रवाल और सुशांत प्रकाश ने सलमान खुर्शीद की किताब के प्रकाशन, बिक्री और प्रसार पर रोक लगाने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने जब खुर्शीद की किताब के कुछ अंशों को पढ़ा तो पाया कि किताब में हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.

ये भी पढ़ें : हिन्दू सेना ने सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक लगाने के लिए दायर की याचिका
याचिका में कहा गया है कि किताब के पेज नंबर 113 में सैफरन स्काई नामक अध्याय 6 में सनातन हिंदूत्व की तुलना जेहादी इस्लामी संगठनों जैसे आईएस और बोको हराम से की गई है. ऐसा कर सलमान खुर्शीद ने हिन्दू धर्म की छवि को खराब करने की कोशिश की है. ऐसा करने से भारत समेत दुनिया भर में रह रहे लाखों करोड़ों हिन्दूओं की भावनाएं आहत हुई हैं. संविधान की धारा 19(1)(ए) हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है, लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देश और समाज के सौहार्द्र की कीमत पर नहीं दिया जा सकता है.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब सनराईज ओवर अयोध्या पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट इस याचिका पर कल यानि 16 नवंबर को सुनवाई करेगी. एक याचिका पटियाला हाउस कोर्ट में भी दायर की जा चुकी है.

हाईकोर्ट में वकील विनीत जिंदल ने याचिका दायर किया है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील राजकिशोर चौधरी ने कहा है कि सलमान खुर्शीद संसद सदस्य हैं और देश के पूर्व कानून मंत्री हैं. वे काफी प्रभावशाली हैं। ऐसे में उनकी किताब में लिखी गई बातों से हिन्दू समुदाय के लोग ज्यादा उत्तेजित होंगे. इसकी वजह से देश में सद्भाव , शांति और सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ेगा. इससे अशांति होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें : सलमान खुर्शीद ने चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति को हवा दे दी है

खुर्शीद की किताब पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर किया है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील अक्षय अग्रवाल और सुशांत प्रकाश ने सलमान खुर्शीद की किताब के प्रकाशन, बिक्री और प्रसार पर रोक लगाने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने जब खुर्शीद की किताब के कुछ अंशों को पढ़ा तो पाया कि किताब में हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.

ये भी पढ़ें : हिन्दू सेना ने सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक लगाने के लिए दायर की याचिका
याचिका में कहा गया है कि किताब के पेज नंबर 113 में सैफरन स्काई नामक अध्याय 6 में सनातन हिंदूत्व की तुलना जेहादी इस्लामी संगठनों जैसे आईएस और बोको हराम से की गई है. ऐसा कर सलमान खुर्शीद ने हिन्दू धर्म की छवि को खराब करने की कोशिश की है. ऐसा करने से भारत समेत दुनिया भर में रह रहे लाखों करोड़ों हिन्दूओं की भावनाएं आहत हुई हैं. संविधान की धारा 19(1)(ए) हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है, लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देश और समाज के सौहार्द्र की कीमत पर नहीं दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.