ETV Bharat / bharat

पालतू अजगर ने किया मालिक पर हमला, छुड़ाने में छूट गए पसीने - सांप हमले का वीडियो

सांप पालना हर किसी के बस का नहीं है. ये कब जानलेवा बन जाएं, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पर पालतू अजगर ने हमला किया (Pet Snake Attacks Owner).

Pet Snake Attacks Owner
पालतू अजगर ने किया मालिक पर हमला
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 6:10 PM IST

हैदराबाद : आमतौर पर लोग शौक के लिए कुत्ते, बिल्ली और पछियों को पालते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खतरनाक सांप पालना भी पसंद करते हैं. सांप पालने का आपका शौक जानलेवा भी बन सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सांप को कांच के बॉक्स से निकालने के दौरान उसने मालिक पर हमला कर दिया (Pet Snake Attacks lady Owner). उसके हाथ और पैर को इस तरह से जकड़ लिया कि छुड़ाने में पसीने छूट गए.

वीडियो में एक महिला पिंजरे का ढक्कन हटाने की कोशिश करती दिख रही है. वहीं, सांप उस पर फुफकारता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही सेकंड में सांप उसके हाथ में काट लेता है. इतना ही नहीं वह महिला के हाथ के चारों ओर खुद को पूरी तरह से लपेटने की कोशिश करता है. महिला ने सांप को वापस कांच के बक्से में डालने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सांप ने उसे पूरी तरह से जकड़ लिया था. इस पर एक अन्य पुरुष उसकी मदद के लिए बचाव में आया, लेकिन अजगर महिला को जकड़ता गया. आदमी एक लोहे के हुक से सांप को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी पकड़ ढीली नहीं हो रही है. इस दौरान महिला का काफी खून बहता नजर आ रहा है.

वीडियो को डेली लाउड (Daily Loud) ने ट्विटर पर साझा किया. इसे 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस दर्दनाक वीडियो का जवाब देते हुए कई यूजर्स ने सांपों को पालतू बनाने के विचार पर सवाल उठाया. एक यूजर ने लिखा, 'इसलिए मुझे विदेशी पालतू जानवर इतने पसंद नहीं हैं.

यह पता नहीं चल सका है कि वीडियो कहां का है. कुछ महीने पहले अमेरिका में एक व्यक्ति को 15 फुट के पालतू सांप ने जकड़ लिया था, मुश्किल से उसकी जान बची थी.

नशे में धुत युवक ने कोबरा को हाथ पर लपेटा, सांप ने दो बार काटा, देखें वीडियो

हैदराबाद : आमतौर पर लोग शौक के लिए कुत्ते, बिल्ली और पछियों को पालते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खतरनाक सांप पालना भी पसंद करते हैं. सांप पालने का आपका शौक जानलेवा भी बन सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सांप को कांच के बॉक्स से निकालने के दौरान उसने मालिक पर हमला कर दिया (Pet Snake Attacks lady Owner). उसके हाथ और पैर को इस तरह से जकड़ लिया कि छुड़ाने में पसीने छूट गए.

वीडियो में एक महिला पिंजरे का ढक्कन हटाने की कोशिश करती दिख रही है. वहीं, सांप उस पर फुफकारता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही सेकंड में सांप उसके हाथ में काट लेता है. इतना ही नहीं वह महिला के हाथ के चारों ओर खुद को पूरी तरह से लपेटने की कोशिश करता है. महिला ने सांप को वापस कांच के बक्से में डालने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सांप ने उसे पूरी तरह से जकड़ लिया था. इस पर एक अन्य पुरुष उसकी मदद के लिए बचाव में आया, लेकिन अजगर महिला को जकड़ता गया. आदमी एक लोहे के हुक से सांप को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी पकड़ ढीली नहीं हो रही है. इस दौरान महिला का काफी खून बहता नजर आ रहा है.

वीडियो को डेली लाउड (Daily Loud) ने ट्विटर पर साझा किया. इसे 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस दर्दनाक वीडियो का जवाब देते हुए कई यूजर्स ने सांपों को पालतू बनाने के विचार पर सवाल उठाया. एक यूजर ने लिखा, 'इसलिए मुझे विदेशी पालतू जानवर इतने पसंद नहीं हैं.

यह पता नहीं चल सका है कि वीडियो कहां का है. कुछ महीने पहले अमेरिका में एक व्यक्ति को 15 फुट के पालतू सांप ने जकड़ लिया था, मुश्किल से उसकी जान बची थी.

नशे में धुत युवक ने कोबरा को हाथ पर लपेटा, सांप ने दो बार काटा, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.