पंजिम: गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इन चुनावों में राष्ट्रीय नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें, गोवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल समेत सभी बड़े नेताओं ने चुनावी रैलियां कीं. जिन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेताओं ने प्रचार किया, वहां बीजेपी ने जीत दर्ज की. कहना गलत नहीं होगा कि गोवा में मोदी मैजिक एक बार फिर काम कर गया है.
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी ने बरबेश तालुका के म्हापसा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनाव प्रचार रैली की थी, जिसके चलते यहां से बीजेपी प्रत्याशी जौसा पीटर डिसूजा ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर कंडोलकर को हराया है.
वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी पणजी में चुनावी रैली की थी. उन्होंने इस बार गोवा के मतदाताओं से कई वादे किए थे. उन्होंने कहा था कि हमें दिल्ली की तरह गोवा में भी ईमानदार सरकार लानी चाहिए, लेकिन उनके वादे काम नहीं आए. पणजी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने वाल्मीकि नाइक को उम्मीदवार बनाया था. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अतानासियो मोनसेराट ने हराया.
पढ़ें: सीएम प्रमोद सावंत ने राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र
गोवा के इन चुनावों में भी कांग्रेस ने प्रचार में कोई कमी नहीं की. चुनाव प्रचार में महाराष्ट्र के बड़े नेताओं समेत राहुल और प्रियंका गांधी भी पहुंचे थे. राहुल गांधी ने पणजी में एक रैली की थी, जबकि प्रियंका गांधी ने मडगांव, मोरमुगाओ में एक रैली की थी. पणजी में कांग्रेस के एल्विस गोमेज चुनाव हार गए हैं. जिस निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका गांधी ने प्रचार किया था, वहां कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार जीते हैं. मडगांव से कांग्रेस के दिगंबर कामत विजयी हुए. मरमागाओ से कांग्रेस के संकल्प अमोनकर चुने गए हैं.