नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही के चलते 20 लड़कियों की जान मुश्किल में पड़ गई. अगर समय रहते लड़कियों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो कुछ भी हो सकता था. दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार दोपहर 20 छात्राएं बेहोश हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में किसी शिक्षिका का बर्थडे मनाया जा रहा था. इसी दौरान छात्राएं बेहोश हुई. स्कूल की तरफ से बताया गया कि स्कूल में केमिकल का रिसाव हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से 20 छात्राएं बेहोश हो गई. इन सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल, सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं.
स्कूल प्रमुख ने नहीं बताई पूरी बात: इस बारे में जब स्कूल की प्रमुख संतोष भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने पहले तो इस तरह की कोई घटना होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि जब इस तरह की कोई घटना नहीं हुई तो फिर छात्रों को अस्पताल क्यों ले जाना पड़ा? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक बच्चे के साथ ऐसा हुआ कि स्कूल में लड़कियां सेल्फ डिफेंस के लिए पेपर स्प्रे रखती हैं. क्लास में वहीं दब गया और एक छात्रा बेहोश हो गई, जिसके बाद अन्य छात्र पैनिक हो गए.
इन क्लास की हैं छात्राएं: छतरपुर स्तिथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में केमिकल के रिसाव की वजह से बेहोश होने वाली छात्राएं छठी, सातवीं और आठवीं क्लास की हैं. इन सभी को 2 बजे एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, पहले 15 लड़कियों को यहां लाया गया. बाद में 5 लड़कियां और आई हैं. 15 लड़कियां फिलहाल ठीक हैं और 5 को घबराहट हो रही थी. फिलहाल सभी ठीक हैं.
उप शिक्षा निदेशक ने बताई पूरी घटना: इस घटना के बारे में जानकारी देते हुई उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार त्यागी ने बताया कि स्कूल में किसी शिक्षिका का बर्थडे सेलिब्रेशन हो रहा था. उसी दौरान किसी शिक्षिका के बैग में पेपर स्प्रे था. गलती से वह किसी छात्रा से वह दब गया, जिसके बाद पेपर स्प्रे के केमिकल से छात्राएं घबरा गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
छतरपुर स्कूल कांड पर दिल्ली सरकार का बयानः वहीं, इस मामले पर दिल्ली सरकार ने बयान जारी किया है. कहा है कि स्कूल में गैस रिसाव नहीं हुआ था. एक शिक्षिका के बैग में पेपर स्प्रे गलती से लीक हो गई थी. सभी प्रभावित छात्रों को तुरंत सभी आवश्यक सहायता और इलाज कराया गया है. सरकार संबंधित छात्रों के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Husband Murdered Wife: दिल्ली में बड़ी बेटी के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार