श्रीनगर : गुपकार घोषणा को लेकर पीपुल्स अलायंस की शनिवार को बैठक हुई. बैठक के बाद पीपुल्स अलायंस में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने डीडीसी चुनावों में एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया है.
जम्मू में हुई अपनी पहली बैठक में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) ने शनिवार को सर्वसम्मति से आगामी जिला विकास परिषद (DDC) के चुनावों में एकजुट होने का फैसला किया.
जम्मू में बैठक आयोजित करने के तुरंत बाद PAGD ने मीडिया को संबोधित किया, जिसमें गठबंधन के प्रवक्ता सजाद गनी लोन ने घोषणा की कि वह जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों में एकजुट होकर लड़ने का फैसला लिया है.
पढ़ें - गुपकार गठबंधन की बैठक आज, फारूक अब्दुल्ला के आवास पर जुटे नेता
गुपकार डिक्लेरेशन के अन्य नेताओं के साथ मौजूद लोन ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी तौर-तरीकों और नए प्रशासनिक नियमों पर ध्यान दिया जाएगा और गठबंधन के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे.