ETV Bharat / bharat

पेगासस विवाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने न्यूयॉर्क टाइम्स को कहा 'सुपारी मीडिया' - पेगासस विवाद

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने न्यूयॉर्क टाइम्स की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए. बता दें, न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर में दावा किया है कि 2017 में भारत और इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus row) तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद भी मुख्य रूप से शामिल थी, जिसपर वीके सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

new york times supari media
केंद्रीय मंत्री वी के सिंह
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने शनिवार को पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus row) की खबर पर टिप्पणी करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स को सुपारी मीडिया करार दिया और उसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए. अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में दावा किया है कि 2017 में भारत और इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद भी मुख्य रूप से शामिल थी.

खबर के आने के बाद कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा, जिसके बाद न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नागर विमानन राज्य मंत्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'क्या आप न्यूयॉर्क टाइम्स पर भरोसा कर सकते हैं? उसे ताे सुपारी मीडिया के रूप में जाना जाता है.'

पिछले साल इस मामले पर खासा विवाद हुआ था और विपक्षी दलों ने संसद में सरकार पर जासूसी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. हालांकि सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है.

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने इजराइली स्पाईवेयर 'पेगासस' के जरिए भारतीय नागरिकों की कथित जासूसी के मामले की जांच के लिए पिछले साल अक्टूबर में विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया था. वहीं कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों के एक संगठन ने दावा किया था कि कई भारतीय नेताओं, मंत्रियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कारोबारियों और पत्रकारों के खिलाफ पेगासस का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें- पेगासस मामले पर राहुल बोले- मोदी सरकार ने ‘देशद्रोह’ किया

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने शनिवार को पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus row) की खबर पर टिप्पणी करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स को सुपारी मीडिया करार दिया और उसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए. अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में दावा किया है कि 2017 में भारत और इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद भी मुख्य रूप से शामिल थी.

खबर के आने के बाद कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा, जिसके बाद न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नागर विमानन राज्य मंत्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'क्या आप न्यूयॉर्क टाइम्स पर भरोसा कर सकते हैं? उसे ताे सुपारी मीडिया के रूप में जाना जाता है.'

पिछले साल इस मामले पर खासा विवाद हुआ था और विपक्षी दलों ने संसद में सरकार पर जासूसी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. हालांकि सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है.

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने इजराइली स्पाईवेयर 'पेगासस' के जरिए भारतीय नागरिकों की कथित जासूसी के मामले की जांच के लिए पिछले साल अक्टूबर में विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया था. वहीं कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों के एक संगठन ने दावा किया था कि कई भारतीय नेताओं, मंत्रियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कारोबारियों और पत्रकारों के खिलाफ पेगासस का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें- पेगासस मामले पर राहुल बोले- मोदी सरकार ने ‘देशद्रोह’ किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.