कलबुर्गी (कर्नाटक): राष्ट्रीय पक्षी मोर और हिरण का शिकार कर मांस बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस और वन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सैयद नजमुद्दीन, मोहम्मद अल्ताफ और सामी जुनैदी कलबुर्गी की यदुल्लाह कॉलोनी के रहने वाले हैं.
कुछ सूचनाओं के आधार पर पुलिस और वन अधिकारियों ने एक घर पर संयुक्त अभियान चलाया है, जहां इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 रायफल, 2 एयरगन, 22 जिंदा गोलियां, 114 खाली कारतूस, हिरण के मांस के टुकड़े, हिरण के 20 पैर, एक मोर, बुलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन, 17 हजार नकद समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है.
पढ़ें: पुडुचेरी: मंदिर के हाथी की चलते-चलते मौत, दुखी हए भक्त
पुलिस ने बताया कि यदुल्लाह कॉलोनी स्थित नजमुद्दीन के घर में हिरण और मोर का शिकार कर उन्हें काटा गया था. रोजा थाने में मामला दर्ज किया गया है.