अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह वह भारत नहीं है जहां अदालतें न्याय करती थीं और मीडिया की भूमिका निष्पक्ष हुआ करती थी. उन्होंने शनिवार को पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की 7वीं पुण्यतिथि पर अनंतनाग में यह बात कही (PDP President Mehbooba Mufti slams bjp).
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'आज के समय में भाजपा ने ऐसा माहौल पैदा कर दिया है कि निर्दोष लोगों को बेल देने में अदालतें भी घबराती हैं. पूर्व सीजेआई ने भी ये बात मानी थी.' उन्होंने कहा कि 'मीडिया भी अपने कर्तब्य भूल गया है, भाजपा के डर से वह भी दोहरी पॉलिसी अपना रहा है.' उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर का माहौल बदला है, लेकिन दूसरी ओर इसे सैन्य छावनी बनाया जा रहा है. यहां सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.
महबूबा ने कहा कि 'अगर सबकुछ सामान्य है तो वह सैनिकों को बैरकों में क्यों नहीं भेजते. आफ्सपा क्यों नहीं हटाया जा रहा है. इसके बजाय भाजपा यहां के लोगों के हाथ में बंदूक पकड़ने के बारे में सोच रही है. कश्मीर के लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. युवा जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं. कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर जाने से डर रहे हैं. छापेमारी का दौर जारी है.'
महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में अपने पिता और पीडीपी के संस्थापक दिवंगत मुफ्ती मुहम्मद सईद की सातवीं बरसी के अवसर पर कहा कि 'महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम वाले देश को बीजेपी ने गोडसे का भारत बना दिया है.' महबूबा ने कहा कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर में संविधान को खत्म किया, आगे वो भारत के संविधान को भी खत्म कर देंगे, बीजेपी ने हमसे हमारा झंडा छीन लिया है, आने वाले समय में वो राष्ट्रीय ध्वज को भी बदल देंगे.'
पढ़ें- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को घेरा, कहा- सांप्रदायिक विभाजन कर रही भाजपा