श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कहना है कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है और वह इस गठबंधन की सदस्य बनी रहेंगी.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम मुफ्ती ने बुधवार को श्रीनगर में अपने आवास पर पार्टी के पांच वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि पीएजीडी लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है.
गौरतलब है कि पीएजीडी (People's Alliance for Gupkar Declaration) की मंगलवार को बैठक होनी थी लेकिन महबूबा की गैर-मौजूदगी के कारण बैठक स्थगित कर दी गई.
बैठक के लिए अनुपस्थिति पर मुफ्ती ने कहा कि निजी काम के चलते वह बैठक में शामिल नहीं हो सकीं, जिसके कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी.
हालांकि राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि 24 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 14 राजनीतिक नेताओं की बैठक के बाद पीएजीडी में मतभेद हो गया है.
बैठक में गुपकार एलायंस के सहयोगियों ने अनुच्छेद 370 को लेकर तरह-तरह के बयान दिए थे, जिसके चलते महबूबा मुफ्ती ने पीएजेडी की बैठक में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
यह भी पढ़ें- पीएजीडी की बैठक स्थगित