ETV Bharat / bharat

प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप के घर पर गरजा 'बाबा का बुलडोजर', बाहर फेंका सामान

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने रविवार (12 जून) को हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर कार्रवाई की है. पीडीए ने जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाया है.

जावेद के घर पर चला बुलडोजर
जावेद के घर पर चला बुलडोजर
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 5:06 PM IST

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा की घटना के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बाबा का बुलडोजर चल गया है. पीडीए की टीम भी मौजूद है. करेली के जेके आशियाना मोहल्ले में जावेद पंप का घर है. पीडीए से नक्शा स्वीकृत कराए बिना नियमों के विपरीत जावेद का घर बना हुआ है. इसी वजह से रविवार को उसे ध्वस्त किया गया. ध्वस्तीकरण की कर्रवाई से पहले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. साथ ही अफसरों ने पुलिस वालों को हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

जावेद के घर पर चला बुलडोजर.

जावेद पंप के घर के अंदर दाखिल हुई पुलिस प्रशासन की टीम ने पूरे घर को खंगाला. घर के अंदर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ-साथ वीडियोग्राफर की टीम भी मौजूद रही. घर के अंदर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. कार्रवाई होने से पहले घर पूरी तरह से खाली था. हालांकि घर के अंदर के कुछ सामान था, जो मजदूरों द्वारा बाहर निकलवाया गया.

प्रयागराज हिंसा

बता दें कि प्रयागराज हिंसा मामले के लिस्ट में हिंसा का मास्टरमाइंड कहे जाने वाला जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप का नाम भी शामिल है. जावेद का घर करेली के जेके आशियाना मोहल्ले में है. वहां भी पीडीए ने सर्वे का काम किया था. साथ ही घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वाले अन्य 37 लोगों का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें: पथराव विवाद में बोले इमाम-घटना में आरएसएस व दूसरे राजनैतिक दलों का हाथ

गौरतलब है कि एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने शुक्रवार को ही कहा था कि इस उपद्रव की साजिश रचने वालों की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी लोग इस मामले में शामिल होंगे, उनके अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यही नहीं, अटाला इलाके में सड़क के किनारे अवैध तरीके से बनाई गई दुकानों के खिलाफ भी अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा. इसी कड़ी में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम शनिवार को अटाला इलाके में पहुंची और सड़क और घरों के नक्शे के हिसाब से जांच करने में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा की घटना के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बाबा का बुलडोजर चल गया है. पीडीए की टीम भी मौजूद है. करेली के जेके आशियाना मोहल्ले में जावेद पंप का घर है. पीडीए से नक्शा स्वीकृत कराए बिना नियमों के विपरीत जावेद का घर बना हुआ है. इसी वजह से रविवार को उसे ध्वस्त किया गया. ध्वस्तीकरण की कर्रवाई से पहले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. साथ ही अफसरों ने पुलिस वालों को हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

जावेद के घर पर चला बुलडोजर.

जावेद पंप के घर के अंदर दाखिल हुई पुलिस प्रशासन की टीम ने पूरे घर को खंगाला. घर के अंदर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ-साथ वीडियोग्राफर की टीम भी मौजूद रही. घर के अंदर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. कार्रवाई होने से पहले घर पूरी तरह से खाली था. हालांकि घर के अंदर के कुछ सामान था, जो मजदूरों द्वारा बाहर निकलवाया गया.

प्रयागराज हिंसा

बता दें कि प्रयागराज हिंसा मामले के लिस्ट में हिंसा का मास्टरमाइंड कहे जाने वाला जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप का नाम भी शामिल है. जावेद का घर करेली के जेके आशियाना मोहल्ले में है. वहां भी पीडीए ने सर्वे का काम किया था. साथ ही घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वाले अन्य 37 लोगों का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें: पथराव विवाद में बोले इमाम-घटना में आरएसएस व दूसरे राजनैतिक दलों का हाथ

गौरतलब है कि एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने शुक्रवार को ही कहा था कि इस उपद्रव की साजिश रचने वालों की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी लोग इस मामले में शामिल होंगे, उनके अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यही नहीं, अटाला इलाके में सड़क के किनारे अवैध तरीके से बनाई गई दुकानों के खिलाफ भी अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा. इसी कड़ी में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम शनिवार को अटाला इलाके में पहुंची और सड़क और घरों के नक्शे के हिसाब से जांच करने में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 12, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.