श्रीनगर : एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की तीन सदस्यीय टीम श्रीनगर पहुंची. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से यह टीम तीसरी बार कश्मीर का दौरा कर चुकी है. सूत्रों ने कहा, 'डॉ. खैदेम अथौबा मीतेई के नेतृत्व में प्रसन्ना कुमार मोहंती और जय शंकर गुप्ता के साथ एक टीम सोमवार शाम श्रीनगर पहुंची. वे विभिन्न स्थानों पर विभिन्न उड़ानों से पहुंचे.' वे लोग राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक कर सकते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि 5 अगस्त, 2019 के बाद से पीसीआई का कश्मीर का यह तीसरा दौरा है. जब से जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किया गया है. बलविंदर सिंह, कमल नैन नारंग और सैयद रज़ा हुसैन रिज़वी की पीसीआई टीम ने 14 मार्च, 2020 को श्रीनगर में सूचना और जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर) का दौरा किया था. वहां, उन्होंने कई मीडिया प्रतिनिधिमंडलों के साथ गहन विचार-विमर्श किया, जिनमें संपादक, फोटो पत्रकार और समाचार एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे. उन्होंने मीडिया की सामान्य स्थिति और दैनिक आधार पर उनके सामने अपने पेशेवर कार्यों को करने में आने वाली चुनौतियों पर भी उनकी राय मांगी.
ये भी पढ़ें- JK Tulip Garden: कश्मीर का ट्यूलिप उद्यान जनता के लिए खुला, 15 लाख ट्यूलिप से महकी घाटी
मीडिया समुदाय की सहायता के लिए 10 अगस्त 2019 को खुले मीडिया फैसिलिटेशन सेंटर का भी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. डीआईपीआर के अधिकारियों ने उन्हें एमएफसी के संचालन और मीडिया समुदाय के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी. पीसीआई की दूसरी टीम प्रकाश दुबे, गुरबीर सिंह और डॉ. सुमन गुप्ता शामिल थे. इस टीम ने 14 अक्टूबर, 2021 को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के अपने पांच दिवसीय दौरे के तहत मीडिया से विशेष बातचीत की. विशेष रूप से, यह दौरा तब किया गया जब कश्मीर के एक पत्रकार इरफान महराज को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया. एनआईए द्वारा श्रीनगर में क्रूर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद उसे दिल्ली ले जाया गया है.