ETV Bharat / bharat

विपक्ष का सिद्धू पर हमला, कांग्रेस प्रधान बनने के बाद माफिया से मिलाया हाथ - जतिंदर पाल सिंह बेदी

पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि सिद्धू ने माफिया राज खत्म करने का बयान दिया था, लेकिन प्रधान बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अब माफिया से हाथ मिला लिया है.

navjot
navjot
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 3:36 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल लगातार नवजोत सिंह सिद्धू पर हमलावर है. सिद्धू के द्वारा माफिया राज खत्म करने वाले ट्वीट का हवाला देते हुए विपक्ष का कहना है कि प्रधान बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अब खुद माफिया से हाथ मिला लिया है. हालांकि, हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने लोगों से वायदा करते हुए यहां तक कहा था कि वह माफिया राज खत्म कर देंगे.

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अध्यक्ष बनना था अब वह अध्यक्ष बन गए हैं, तो पुराने किए हुए त्वरित और माफिया राज खत्म करने वाली बातें भी नवजोत सिंह सिद्धू भूल चुके हैं. अब उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है.


लोगों ने लगाए मिलीभगत के इल्जाम
शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेसी विधायक मदन जलालपुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके भतीजे की तरफ से करोड़ों रुपए का अनाज चोरी किया गया है. इतना ही नहीं मदन जलालपुर के हलका निवासियों की तरफ से खुद विधायक के खिलाफ शराब माफिया और माइनिंग माफिया के साथ मिलीभगत होने के इल्जाम तक लगाए गए, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी पहली टिकट मदन जलालपुर को दी जाएगी, जिससे साफ होता है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अब माफिया के साथ हाथ मिला लिया है.

'विपक्षी दलों का काम ही इल्जाम लगाना'
नवजोत सिंह सिद्धू पर लग रहे इल्जाम के बीच जब कांग्रेस व्यापार मंडल के चेयरमैन जतिंदर पाल सिंह बेदी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का काम ही इल्जाम लगाना है, तो वह ऐसे इल्जाम नवजोत सिंह सिद्धू पर लगा रहे हैं. जबकि नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.

बता दें अमृतसर सीता जंडियाला गुरु में हुए घोटाले के चलते कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की तरफ से दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है और अगले सीजन से पहले सब कुछ ऑनलाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसी घोटाले में विधायक मदन जलालपुर के भतीजे का नाम सामने आ रहा है.

पढ़ेंः लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 16 दिनों में सिर्फ 21 घंटे हुआ काम

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल लगातार नवजोत सिंह सिद्धू पर हमलावर है. सिद्धू के द्वारा माफिया राज खत्म करने वाले ट्वीट का हवाला देते हुए विपक्ष का कहना है कि प्रधान बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अब खुद माफिया से हाथ मिला लिया है. हालांकि, हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने लोगों से वायदा करते हुए यहां तक कहा था कि वह माफिया राज खत्म कर देंगे.

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अध्यक्ष बनना था अब वह अध्यक्ष बन गए हैं, तो पुराने किए हुए त्वरित और माफिया राज खत्म करने वाली बातें भी नवजोत सिंह सिद्धू भूल चुके हैं. अब उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है.


लोगों ने लगाए मिलीभगत के इल्जाम
शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेसी विधायक मदन जलालपुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके भतीजे की तरफ से करोड़ों रुपए का अनाज चोरी किया गया है. इतना ही नहीं मदन जलालपुर के हलका निवासियों की तरफ से खुद विधायक के खिलाफ शराब माफिया और माइनिंग माफिया के साथ मिलीभगत होने के इल्जाम तक लगाए गए, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी पहली टिकट मदन जलालपुर को दी जाएगी, जिससे साफ होता है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अब माफिया के साथ हाथ मिला लिया है.

'विपक्षी दलों का काम ही इल्जाम लगाना'
नवजोत सिंह सिद्धू पर लग रहे इल्जाम के बीच जब कांग्रेस व्यापार मंडल के चेयरमैन जतिंदर पाल सिंह बेदी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का काम ही इल्जाम लगाना है, तो वह ऐसे इल्जाम नवजोत सिंह सिद्धू पर लगा रहे हैं. जबकि नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.

बता दें अमृतसर सीता जंडियाला गुरु में हुए घोटाले के चलते कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की तरफ से दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है और अगले सीजन से पहले सब कुछ ऑनलाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसी घोटाले में विधायक मदन जलालपुर के भतीजे का नाम सामने आ रहा है.

पढ़ेंः लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 16 दिनों में सिर्फ 21 घंटे हुआ काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.