नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेसी नेता पीसी चाको अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए हैं. मंगलवार को नई दिल्ली में उन्होंने एनसीपी मुखिया शरद पवार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस मौके पर चाको ने कहा कि वे केरल में वाम मोर्चा गठबंधन में शामिल हैं, क्योंकि एनसीपी केरल में लेफ्ट फ्रंट के साथ चुनाव लड़ रही है.
इस मौके पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि केरल के सीएम ने मुझे फोन किया और बताया कि वामपंथी गठबंधन पीसी चाको के एनसीपी के साथ आने से खुश है. वहीं राकांपा नेता पीसी चाको ने कहा कि आज जरूरत विपक्ष की एकता की है. हमें एकजुट विपक्ष को भाजपा के विकल्प के रूप में उभारना चाहिए. मैं उस पहल को पार्टी में नहीं देखता, जिसमें पहले सदस्य था.
यह भी पढ़ें-दुष्कर्म और फोन टैपिंग मामलों पर भाजपा ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना
चाको के एनसीपी में शामिल होने के बाद उनकी राजनीतिक गतिविधि को लेकर चल रही कयासबाजी अब बंद हो गई है.