पौड़ी: पौड़ी के आसपास के क्षेत्रों में बीते देर रात से हो रही बारिश के बाद बैग्वाड़ी गांव के समीप बादल फटने से गदेरे का सारा मलबा सड़क पर आ गया. जिससे पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. वहीं पुलिस प्रशासन पौड़ी, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम सुबह से ही मलबे को साफ करने में जुटी हुई है, जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके.
पुलिस ने दी जानकारी
थाना कोतवाल पौड़ी, विनोद गुसांई की ओर से बताया गया है कि सुबह 3:30 बजे के आसपास गांव के समीप बादल फटने से गदेरे का सारा मलबा सड़क पर आ गया. गदेरे के समीप पार्क हुए चौपहिया और दोपहिया वाहन मलबे में दब गए हैं, वहीं एक दोपहिया वाहन अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड में बारिश से त्राहिमाम, पांच की मौत
उत्तराखंड : कई स्थानों पर फटा बादल
इसके साथ ही गदेरे के समीप एक गौशाला भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि मवेशी सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि सड़क पर गदेरे से आए हुए मलबे को पूरी तरह से साफ करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों का भी काफी सहयोग मिल रहा है.