खगड़िया : बिहार की राजनाधी पटना से सटे जेठूली गांव में रविवार को पार्किंग विवाद में दबंगों ने पांच लोगों को गोली मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो की हालत गंभीर है. इस बीच, पटना सिटी गोलीकांड में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Bihar Industry Minister sameer mahaseth) ने विवादित बयान दिया है.
ये भी पढ़ें: Patna City Violence: जेठूली गोलीकांड में तीन मौत, मुख्य आरोपी बच्चा राय फरार.. अब तक 20 गिरफ्तार
''बेरोजगारी और महंगाई से परेशान लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है. बिहार में महंगाई और बेरोजगारी के कारण युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है. अगर युवाओं को रोजगार मिल रहा होता तो ऐसी घटनाएं नहीं होती.'' - समीर कुमार महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार
'जेठूली गोलीकांड के लिए केन्द्र जिम्मेदार' : बिहार सरकार में उद्योग मंत्री ने कहा कि, आज लोगों में आक्रोश है, जिस वजह से घटनाएं हो रही है. हालांकि जो भी लोग इस घटना में शामिल है. उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने ऐसी घटनाओं के लिए केन्द्र सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार अगर दो करोड़ रोजगार देने का अपना वादा पूरा करती तो पटना सिटी में जेठूली गोलीकांड जैसी वारदात आज नहीं होती.
क्या हुआ था जेठूली गांव में? : रविवार को पटना सिटी के जेठूली गांव में पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद में आरोपी उमेश राय ने अपने समर्थकों के साथ पड़ोस के चेनारिक राय और उनके परिवार पर फायरिंग कर दी. गांव में करीब 50 राउंड फायरिंग की गई. इस फायरिंग में गौतम (25) की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि रोशन (18) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. फायरिंग में पांच लोगो को गोली लगी थी, जिसमें से एक और शख्स ने सोमवार को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में दम तो दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार और उनके समर्थकों ने आरोपी के मैरिज हॉल और गाड़ियों को फूंक दिया.
गुस्साई भीड़ ने घर, गाड़ियों को फूंका : घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यो ने सोमवार सुबह जमकर हंगामा किया और आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. दूसरी तरफ रोशन का अंतिम संस्कार कर लौट रहे परिजनों और समर्थकों ने आरोपी की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया. लोगों को शांत कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
''एक पक्ष अपनी कार को पार्क कर रहा था. उसी दौरान दूसरे पक्ष से उनकी कहासुनी हो गई. इस बीच, बच्चा राय के समर्थक हथियार लेकर वहां पर पहुंच गए. इसके बाद चेनारिक राय पर कई राउंड गोलियां चलाईं गई. पांच लोगों को गोली लगी. जिसमें से दो की मौत हो गई. एक ने सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'' - इमरान मसूद, ग्रामीण एसपी