पटनाः बिहार के पटना से पुणे जा रही फ्लाइट में एक अजीब मामला सामने आया. फ्लाइट पटना से पुणे उड़ान भरने वाली थी. फ्लाइट में 170 यात्री मौजूद थे, लेकिन अचानक से पायलट ने विमान को टेक ऑफ करने से मना कर दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन और फ्लाइट में सवार पैसेंजर्स हैरान रह गए. सभी कुछ समय के लिए सोच में पड़ गए कि वे अब पुणे कैसे जाएंगे?
'दिमागी संतुलन ठीक नहीं है' - पायलट : यह मामला बुधवार शाम का बताया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट से पुणे के लिए इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E126 में 170 यात्री सवार हुए. सभी यात्री के सवार होने के बाद फ्लाइट टेकऑफ करने वाली थी कि इसी दौरान पायलट ने घोषणा कर दी कि वह फ्लाइट को नहीं उड़ा सकता है. उसने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वह टेकऑफ करने में सक्षम नहीं है.
'फ्लाइट को टेकऑफ नहीं कर सकता' : एयरपोर्ट अधिकारियों की माने तो पटना से पुणे के लिए करीब दोपहर 01:50 बजे इंडियो की फ्लाइट संख्या 6E126 उड़ाने भरने वाली थी. लेकिन कॉकपिट में बैठे पायलट ने अचानक उड़ान भरने से इनकार कर दिया. दरअसल, ''पायलट के पास फोन आया की उनकी मां का देहांत हो गया, जिसके बाद वो सदमे में चले गए. वो फ्लाइट को उड़ाने की स्थिति में नहीं थी. इसलिए फ्लाइट उड़ाने से मना कर दिया और इसकी जानकारी इंडिगो प्रबंधन को दी.''
दूसरे पायलट ने 3 घंटे बाद भरी उड़ान : बताया जाता कि पायलट के फ्लाइट उड़ाने से इनकार करने पर थोड़ी देर के लिए इंडिगो प्रबंधन और प्लेन में बैठे 174 यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं एयरलाइंस प्रबंधन का कहना है कि ''पायलट के प्लेन उड़ाने से इनकार करने के बाद एक दूसरे पायलट को बुलाया गया और करीब शाम के पांच बजे दूसरी फ्लाइट से सभी यात्रियों को पटने से पुणे भेजा गया.''
विजिबिलिटी व कोहरे का असर : बताया जा रहा है कि पायलट बिहार के ही रहने वाले हैं. पुणे से पटना फ्लाइट लेकर पहुंचे थे. फिर पटना से पुणे के लिए उड़ान भरना था. इसी बीत उनकी मां के निधन की खबर आ गई. बता दें कि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से इन दिनों कई फ्लाइट रद्द करनी पड़ रही है या फिर देरी से उड़ भर रही है.
यह भी पढ़ेंः कोहरे के चलते पटना से उड़ान भरने वाली 12 फ्लाइट रद्द, कई ने देरी से भरी उड़ान