पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर विपक्षी दल के नेता पटना पहुंचने लगे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच चुके हैं. ममता बनर्जी पटना पहुंचने पर सीधे लालू परिवार से जाकर मुलाकात की और उसके बाद पटना सर्किट हाउस रहने के लिए पहुंच गयीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल की बैठक से पहले ममता बनर्जी से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे. नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Patna Opposition Meeting: ममता बनर्जी ने पैर छूकर लिया लालू का आशीर्वाद, बोलीं- BJP को हराने के लिए वो काफी तगड़े हैं
15 से 20 मिनट तक चली मुलाकात: नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बीच करीब 15 से 20 मिनट तक बातचीत हुई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पटना पहुंच चुके हैं. इनके अलावा महबूबा मुफ्ती भी पटना पहुंची हैं. 23 जून को बैठक से पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और अन्य नेता पहुंचेंगे.
पूरे देश की रहेगी निगाह: विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास के इलाके को पूरी तरह से आम लोगों के आवागमन के लिए रोक दिया गया है. यहां तक की मीडिया कर्मियों को भी जाने नहीं दिया जा रहा है. सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. विपक्षी दलों की बैठक शुक्रवार को 11 बजे से होगी और बैठक के बाद मीडिया से भी बातचीत की जाएगी. कल की बैठक न सिर्फ बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए पटना की सियासी हलचल पर कल पूरे देश की नजर रहेगी.