नई दिल्ली: अग्निवीरों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि इनका पहला बैच नौसेना में परंपरागत रूस से शामिल होगा. इस अवसर पर आईएनएस चिल्का पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मुख्य अतिथि होंगे. पहले बैच में 273 महिलाओं सहित लगभग 2600 अग्निवीरों के सफल प्रशिक्षण के बाद उन्हें देश की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार आईएनएस चिल्का पर महिला अग्निवीर भी प्रशिक्षण ले रही थीं. बताया जा रहा है कि तकरीबन 2600 अग्निवीरों ने सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी की है. इनमें 273 महिला अग्निवीर शामिल हैं. आज के पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले अग्निवीर पहली बार सेना में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. अग्निवीरों पहले बैच के पासिंग आउट परेड को लेकर आईएनएस चिल्का पर जोरदार तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि इसका आयोजन सूर्यास्त के बाद किया जाएगा.
पासिंग आउट परेड के समीक्षा अधिकारी नौसेना प्रमुख होंगे. वह इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट भी रहेंगे. इस गरिमामयी क्षण का नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य भी साक्षी होंगे. पासिंग आउट परेड के बाद अग्निवीरों को देश की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. सेना में इस बदलाव को पिछले साल मूर्त रूप दिया गया था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में इस योजना को आगे बढ़ाया गया. इस योजना के बाद देशभर में बवाल हुआ था. कुछ लोगों ने इस योजना को गलत रूप में पेश किया जिससे युवाओं में भ्रम फैला और फिर पूरे देश में हिंसा और आगजनी की घटना हुई. युवाओं ने देशव्यापी आंदोलन चलाया था. पहले बैच के रूप में आईएनएस चिल्का पर ,600 अग्निवीरों प्रशिक्षण दिया गया.इसमें 273 महिलाएं शामिल हैं.