हैदराबाद : भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 72वें परिवीक्षाधीन (प्रोबेश्नर) बैच की पासिंग आउट परेड शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में आयोजित की जाएगी. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. एसवीपीएनपीए के निदेशक अतुल करवाल ने बताया कि परेड में 144 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें से 33 महिला अधिकारी हैं.
उन्होंने बताया इस बार 34 विदेशी परिवीक्षाधीन प्रशिक्षुओं में से 10 नेपाल पुलिस से, 12 रॉयल भूटान से, सात मालदीव पुलिस सेवा से और पांच मॉरीशस पुलिस बल के हैं.
उन्होंने बताया कि इस साल दोनों शीर्ष स्थानों पर महिला अधिकारी-रंजीता शर्मा और श्रेया गुप्ता हैं. राजस्थान कैडर की रंजीता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ परिवीक्षाधीन चुना गया है. उन्हें प्रधानमंत्री का बैटन और गृह मंत्रालय का रिवॉल्वर प्रदान किया जाएगा. वहीं दूसरे स्थान पर रहीं तमिलनाडु कैडर की श्रेया गुप्ता को भुवनानंद मिश्रा मेमोरियल ट्रॉफ़ी प्रदान की जाएगी.
पढ़ें - मेरे खिलाफ दायर मुकदमा एलोपैथिक चिकित्सकों को प्रताड़ित करने की योजना है : आईएमए अध्यक्ष
प्रशिक्षु अधिकारियों के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर एसवीपीएनपीए के निदेशक ने उन्हें बधाई दी.