जयपुर. गुवाहाटी एयरपोर्ट से जयपुर आने वाली फ्लाइट के अचानक कैंसिल होने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. गुरुवार सुबह गुवाहाटी एयरपोर्ट पर करीब 288 यात्री फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से परेशान हो रहे हैं. आरोप है कि एयरलाइंस ने यात्रियों को बिना सूचित किए ही फ्लाइट कैंसिल कर दी. यात्रियों ने हंगामा किया तो एयरलाइंस की तरफ से जवाब मिला कि तकनीकी कारणों की वजह से फ्लाइट को कैंसिल किया गया है.
गुस्साए यात्रियों ने किया हंगामा: गुवाहाटी एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ मौजूद कांग्रेस नेता आलोक पारीक के मुताबिक गुरुवार को गुवाहाटी से जयपुर आने वाली स्पाइस जेट प्रशासन ने बिना यात्रियों को सूचित किए फ्लाइट को कैंसिल कर दिया. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों को पता चला कि स्पाइस जेट ने फ्लाइट ही कैंसिल कर दी है. उनका आरोप है कि प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. इस पर यात्रियों ने स्पाइसजेट प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया और हंगामा किया.
पढ़ें. नेपाल से दुबई जा रहे प्लेन में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला
स्पाइसजेट एयरलाइंस प्रबंधन की दलील: गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि वहां से करीब 288 यात्रियों ने जयपुर के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट में टिकट बुक कराया था. गुरुवार को फ्लाइट थी. एयरपोर्ट पर आने के बाद यात्रियों को सुबह 9:15 बजे बताया गया कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है. फ्लाइट कैंसिल करने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है, जबकि स्पाइसजेट फ्लाइट गुवाहाटी से 10:40 बजे टेक ऑफ करके जयपुर में लैंड होनी थी. अब स्पाइसजेट एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से बताया जा रहा है कि यही फ्लाइट 28 अप्रैल को सुबह 10:40 बजे जाएगी.