दंतेवाड़ा : भांसी और बचेली के बीच नक्सलियो ने पैसेंजर ट्रेन को रोका और 26 अप्रैल को भारत बंद करने का पर्चा यात्रियों को थमाया. बीच रास्ते में अचानक नक्सलियाें द्वारा ट्रेन राेके जाने से यात्रियाें में दहशत फैल गई.
एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग 45 मिनट तक नक्सलियों ने बीच जंगल में पैसेंजर ट्रेन को रोक कर रखा.
इसे भी पढ़ें : वैक्सीनेशन के लिए नाव से धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में पहुंची मेडिकल टीम
उन्होंने आगे बताया कि इस दाैरान वॉकी-टॉकी सेट हाथ में लिए महिला नक्सलियाें की मौजूदगी की खबर भी मिली है. हालांकि उन्हाेंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं, नक्सलियों ने एक इंजन और एक बोगी को गिराया.