ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट से गायब हुआ बिल्ली का बच्चा, महिला यात्री ने Air India पर लगाया लापरवाही का आरोप - Jangneichong Karong

दिल्ली एयरपोर्ट पर बिल्ली के बच्चे के लापता होने के बाद एक महिला यात्री ने एयर इंडिया के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला ने एयर इंडिया पर कार्रवाई की मांग की है.

kitten goes missing
दिल्ली एयरपोर्ट
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 11:23 AM IST

नई दिल्ली: एक महिला यात्री का दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिल्ली का बच्चा खो गया. मामला एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का बताया जा रहा है. एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से मणिपुर के इंफाल जा रही एक महिला यात्री ने एयर इंडिया के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि एयर इंडिया के कर्मचारियों की लापरवाह के कारण उसने अपना बिल्ली का बच्चा खो दिया है.

  • My friend's pet is missing due to negligence by @airindiain staff. This is a heart-wrenching tragedy and your negligence is inexcusable. You must take responsibility for your actions and make things right immediately. @RNTata2000
    A few screenshots explaining what happened. pic.twitter.com/8b4lGenjRR

    — Sony S. Somar (@sonyssomar) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस संबंध में एक ट्विटर यूजर सोनी एस सोमर ने खोए हुए बिल्ली के बच्चे के बारे में जानकारी साझा करते हुए दावा किया कि एयर इंडिया की लापरवाही के कारण पालतू जानवर खो गया है. उन्होंने पोस्ट किया है कि 'मेरे दोस्त का पालतू जानवर @airindiain स्टाफ की लापरवाही के कारण खो गया है. यह एक हैरान कर देने वाली घटना है. यह लापरवाही अक्षम्य है. यात्री ने एयर इंडिया से जिम्मेदारी लेने की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांगनेइचोंग करोंग नाम की महिला यात्री 24 अप्रैल को अपनी दो पालतू बिल्लियों के साथ दिल्ली से मणिपुर के इंफाल जा रही थी. करोंग सुबह 9.55 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. उन्होंने बताया कि चेक-इन काउंटर पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि अगर वह वह बिल्ली के बच्चे को केबिन में लाना चाहती हैं, तो उनको अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल करना होगा या फिर बिजनेस क्लास में अपग्रेड कराना पड़ेगा.

जांगनेइचोंग करोंग ने लिखा कि दुर्भाग्य से फ्लाइट रीशेड्यूल ऑप्शन नहीं था इसलिए वह बिजनेस क्लास में जाने के लिए तैयार हो गई. करोंग ने लिखा कि वह अपने बिल्ली के बच्चे को कार्गो से यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थी. इस पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने कहा कि उनको सुबह के कर्मचारियों के आने तक इंतजार करना पड़ेगा. वो सुबह 7.30 बजे तक इंतजार नहीं करना चाहतीं थीं.

ये भी पढ़ें- Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मौसम बना रहेगा सुहावना, जानें IMD का नया अपडेट

करोंग के मुताबिक कर्मचारियों ने कहा कि उनके पास एक मात्र विकल्प कार्गो है. ऐसे में वह कार्गो के माध्यम से बिल्ली के बच्चे ले जाने के लिए तैयार हो गई. महिला ने बताया कि एयरलाइन कर्मियों के सामने उन्होंने पिंजरे को सही ढंग से बंद कर दिया था, लेकिन उनमें से एक बिल्ली का बच्चा गायब हो गया. उन्होंने कहा कि बोर्डिंग के लिए केवल 7 मिनट बचे थे, इसलिए वो एक ही बिल्ली के साथ रवाना हो गईं.

नई दिल्ली: एक महिला यात्री का दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिल्ली का बच्चा खो गया. मामला एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का बताया जा रहा है. एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से मणिपुर के इंफाल जा रही एक महिला यात्री ने एयर इंडिया के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि एयर इंडिया के कर्मचारियों की लापरवाह के कारण उसने अपना बिल्ली का बच्चा खो दिया है.

  • My friend's pet is missing due to negligence by @airindiain staff. This is a heart-wrenching tragedy and your negligence is inexcusable. You must take responsibility for your actions and make things right immediately. @RNTata2000
    A few screenshots explaining what happened. pic.twitter.com/8b4lGenjRR

    — Sony S. Somar (@sonyssomar) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस संबंध में एक ट्विटर यूजर सोनी एस सोमर ने खोए हुए बिल्ली के बच्चे के बारे में जानकारी साझा करते हुए दावा किया कि एयर इंडिया की लापरवाही के कारण पालतू जानवर खो गया है. उन्होंने पोस्ट किया है कि 'मेरे दोस्त का पालतू जानवर @airindiain स्टाफ की लापरवाही के कारण खो गया है. यह एक हैरान कर देने वाली घटना है. यह लापरवाही अक्षम्य है. यात्री ने एयर इंडिया से जिम्मेदारी लेने की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांगनेइचोंग करोंग नाम की महिला यात्री 24 अप्रैल को अपनी दो पालतू बिल्लियों के साथ दिल्ली से मणिपुर के इंफाल जा रही थी. करोंग सुबह 9.55 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. उन्होंने बताया कि चेक-इन काउंटर पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि अगर वह वह बिल्ली के बच्चे को केबिन में लाना चाहती हैं, तो उनको अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल करना होगा या फिर बिजनेस क्लास में अपग्रेड कराना पड़ेगा.

जांगनेइचोंग करोंग ने लिखा कि दुर्भाग्य से फ्लाइट रीशेड्यूल ऑप्शन नहीं था इसलिए वह बिजनेस क्लास में जाने के लिए तैयार हो गई. करोंग ने लिखा कि वह अपने बिल्ली के बच्चे को कार्गो से यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थी. इस पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने कहा कि उनको सुबह के कर्मचारियों के आने तक इंतजार करना पड़ेगा. वो सुबह 7.30 बजे तक इंतजार नहीं करना चाहतीं थीं.

ये भी पढ़ें- Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मौसम बना रहेगा सुहावना, जानें IMD का नया अपडेट

करोंग के मुताबिक कर्मचारियों ने कहा कि उनके पास एक मात्र विकल्प कार्गो है. ऐसे में वह कार्गो के माध्यम से बिल्ली के बच्चे ले जाने के लिए तैयार हो गई. महिला ने बताया कि एयरलाइन कर्मियों के सामने उन्होंने पिंजरे को सही ढंग से बंद कर दिया था, लेकिन उनमें से एक बिल्ली का बच्चा गायब हो गया. उन्होंने कहा कि बोर्डिंग के लिए केवल 7 मिनट बचे थे, इसलिए वो एक ही बिल्ली के साथ रवाना हो गईं.

Last Updated : Apr 29, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.