नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने की मांग की गई है. नेशनल पीपल्स पार्टी की नेता अगाथा संगमा (Agatha Sangma) ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, 'चूंकि कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया गया है और यह फैसला मुख्य रूप से लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था, इसलिए, मैंने पूर्वोत्तर के लोगों की इसी तरह की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार से सीएए को रद्द करने का अनुरोध किया.
संगमा ने कहा कि हालांकि सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उसने मांग पर ध्यान दिया है.
पढ़ें - Farm Laws Repeal Bill : संसद सत्र के पहले ही दिन पेश होगा विधेयक, भाजपा ने जारी किया व्हिप
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने यह मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की ओर से की है.'
(अपडेट जारी है)