ETV Bharat / bharat

New uniform for employees: नई संसद में नए लुक में नजर आएंगे कर्मचारी, फूल वाली ड्रेस पहनेंगे - कर्मचारियों के ड्रेस भी बदल जाएंगे

नई संसद में सबकुछ नया नजर आएगा. कर्मचारी, मार्शल और सुरक्षाकर्मी नए लुक और नए अंदाज में मिलेंगे. सरकार की ओर से ड्रेस बदलने को लेकर कवायद जारी है. पढ़ें 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

Parliament special Session from 18 Sept to 23 sept 2023 Employees will get new uniforms in the new Parliament
नए संसद भवन में नए लुक में नजर आएंगे कर्मचारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: नए संसद भवन में सब कुछ बदला- बदला नजर आएगा. कर्मचारियों के ड्रेस भी बदल जाएंगे. ये ड्रेस पुराने ड्रेस से बिलकुल अलग बनाई गई है. ये ड्रेस निफ्ट (NIFT) ने तैयार की है. इसमें सचिवालय के कर्मचारियों के लिए बंद गला सूट हटाकर मेजेंटा कलर की नेहरू जैकेट दी गई है. यही ड्रेस स्पीकर के सामने बैठने वाले स्टाफ भी पहनेंगे जो सदन की कार्यवाही की नोटिंग करते हैं.

दोनों सदनों के मार्शलों की भी ड्रेस बदली गई है. ये मार्शल पहले से अलग दिखेंगे. अब उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे, जिन पर कमल के फूल बने होंगे और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे. इसी कमल के फूल की आकृति को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है की सरकार किसी एजेंडे के तहत ड्रेस में बदलाव कर रही है.

उन्होंने कहा की यदि बदलाव करना है तो फिर ऐसे प्रिंट क्यों जिसमें कमल के फूल बने हो ? क्या पूरे देश को भगवा रंग में बदलना चाहती है बीजेपी की सरकार!इसी तरह राजद के नेता मनोज झा ने भी इसपर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा की संसद जो लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करता है वहां भी भगवाकरण और एजेंडे की राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा की सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस और कर्मचारियों को सरकार अपनी पार्टी की ड्रेस पहनाने की कोशिश में है.

बहरहाल नई संसद में सबकुछ नया करने के लिए तत्पर सरकार ने कर्मचारियों की नई ट्रेनिंग भी दे रही. सूत्रों की माने तो संसद के कर्मचारियों की ड्रेस बदलकर मिलिट्री स्टाइल में किया गया है. साथ ही उन्हें कमांडो ट्रेनिंग भी दिन जा रही. इसके अलावा उनके व्यवहार और आचार को लेकर भी ट्रेनिंग दी जा रही है. अब सफारी की जगह सूट बूट में नजर आएंगे ये तमाम कर्मचारी. इससे भारत की संसद की गरिमा विश्व मंच पर बढ़ेगी. कर्मचारियों को नई संसद से पूरी तरह अवगत होने के लिए भी कहा गया है. उन्हें अपने व्यवहार में भी मधुरता के साथ अनुशासन को जगह देने के संकेत दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- New Parliament House : नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

सूत्रों की माने तो पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में गणेश चतुर्थी के दिन (19 सितंबर) विधिवत पूजा के साथ होगा प्रवेश किया जाएगा. बुलाए गए विशेष सत्र 18 सितंबर को पहले दिन पुराने संसद भवन में ही कार्यवाही चलेगी. इस दिन पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. जिसमें सभी पार्टियों के नेताओं को समय भी दिया जायेगा. नए संसद भवन में मार्शल मणिपुरी टोपी पहने नजर आएंगे.

नई दिल्ली: नए संसद भवन में सब कुछ बदला- बदला नजर आएगा. कर्मचारियों के ड्रेस भी बदल जाएंगे. ये ड्रेस पुराने ड्रेस से बिलकुल अलग बनाई गई है. ये ड्रेस निफ्ट (NIFT) ने तैयार की है. इसमें सचिवालय के कर्मचारियों के लिए बंद गला सूट हटाकर मेजेंटा कलर की नेहरू जैकेट दी गई है. यही ड्रेस स्पीकर के सामने बैठने वाले स्टाफ भी पहनेंगे जो सदन की कार्यवाही की नोटिंग करते हैं.

दोनों सदनों के मार्शलों की भी ड्रेस बदली गई है. ये मार्शल पहले से अलग दिखेंगे. अब उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे, जिन पर कमल के फूल बने होंगे और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे. इसी कमल के फूल की आकृति को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है की सरकार किसी एजेंडे के तहत ड्रेस में बदलाव कर रही है.

उन्होंने कहा की यदि बदलाव करना है तो फिर ऐसे प्रिंट क्यों जिसमें कमल के फूल बने हो ? क्या पूरे देश को भगवा रंग में बदलना चाहती है बीजेपी की सरकार!इसी तरह राजद के नेता मनोज झा ने भी इसपर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा की संसद जो लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करता है वहां भी भगवाकरण और एजेंडे की राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा की सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस और कर्मचारियों को सरकार अपनी पार्टी की ड्रेस पहनाने की कोशिश में है.

बहरहाल नई संसद में सबकुछ नया करने के लिए तत्पर सरकार ने कर्मचारियों की नई ट्रेनिंग भी दे रही. सूत्रों की माने तो संसद के कर्मचारियों की ड्रेस बदलकर मिलिट्री स्टाइल में किया गया है. साथ ही उन्हें कमांडो ट्रेनिंग भी दिन जा रही. इसके अलावा उनके व्यवहार और आचार को लेकर भी ट्रेनिंग दी जा रही है. अब सफारी की जगह सूट बूट में नजर आएंगे ये तमाम कर्मचारी. इससे भारत की संसद की गरिमा विश्व मंच पर बढ़ेगी. कर्मचारियों को नई संसद से पूरी तरह अवगत होने के लिए भी कहा गया है. उन्हें अपने व्यवहार में भी मधुरता के साथ अनुशासन को जगह देने के संकेत दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- New Parliament House : नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

सूत्रों की माने तो पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में गणेश चतुर्थी के दिन (19 सितंबर) विधिवत पूजा के साथ होगा प्रवेश किया जाएगा. बुलाए गए विशेष सत्र 18 सितंबर को पहले दिन पुराने संसद भवन में ही कार्यवाही चलेगी. इस दिन पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. जिसमें सभी पार्टियों के नेताओं को समय भी दिया जायेगा. नए संसद भवन में मार्शल मणिपुरी टोपी पहने नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.