ETV Bharat / bharat

Monsoon session 2023: विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा कल तक के लिए स्थगित - विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव

Monsoon session live 2023
मानसून सत्र लाइव 2023
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 3:26 PM IST

14:16 August 02

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारी

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

14:06 August 02

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

14:05 August 02

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:27 August 02

विपक्ष को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने में कोई दिलचस्पी नहीं: अर्जुन राम मेघवाल

  • #WATCH | "When Rajya Sabha Chairman said that we've admitted the notice for discussion on Manipur and called names for the same, we started speaking but then they (opposition) made excuse quoting rule. It means that they are just giving excuses and are not interested in having… pic.twitter.com/7C7aUNNj2W

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा,'जब राज्यसभा सभापति ने कहा कि हमने मणिपुर पर चर्चा के लिए नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसके लिए नाम मांगे हैं, तो हमने बोलना शुरू किया लेकिन फिर उन्होंने (विपक्ष ने) नियम का हवाला देते हुए बहाना बना दिया. इसका मतलब है कि वे सिर्फ बहाने दे रहे हैं और उनकी चर्चा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.' दूसरे, लोकसभा दिल्ली (एनसीटी) के संबंध में एक महत्वपूर्ण विधेयक का अवलोकन करेगी, इसलिए उस पर आज चर्चा की जाएगी.

11:16 August 02

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित .

10:59 August 02

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

10:44 August 02

विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक, सदन की रणनीति पर चर्चा

  • #WATCH | Meeting of like-minded Opposition floor leaders underway at the Rajya Sabha LoP chamber in Parliament to discuss the strategy for the floor of the House. Sharad Pawar and Farooq Abdullah also present in the meeting. pic.twitter.com/FHnJ0ln6DJ

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद.

10:37 August 02

I.N.D.I.A. गठबंधन दल के 21 सांसद मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेंगे

  • #WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury along with 20 MPs of INDIA alliance parties who visited Manipur will meet President Droupadi Murmu today

    "We will meet the President at 1130 hours. We want to bring to the notice of the President the situation in Manipur and our… pic.twitter.com/TPpC2Eamv5

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और I.N.D.I.A. गठबंधन दल के 20 सांसद आज मणिपुर दौरे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम 1130 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे. हम राष्ट्रपति के ध्यान में मणिपुर की स्थिति और राज्य की यात्रा के अपने अनुभवों को लाना चाहते हैं.'

10:29 August 02

अनुराग ठाकुर बोले- विरोध करने से कुछ नहीं होगा, संसद में चर्चा में हिस्सा लेने से बहुत कुछ पता चलेगा

  • #WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "Nothing will happen from opposing the bills that are being introduced. Instead, they (the opposition) should come to the Parliament and take part in the discussions. They will get to know a lot of things from this." pic.twitter.com/1cxVq3wLgd

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'विपक्षी नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं, वे संसद की चर्चा में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वे बस इससे भाग रहे हैं, वे संसद को गंभीरता से नहीं लेते हैं. विपक्ष जा सकता है मणिपुर लेकिन वे पश्चिम बंगाल या राजस्थान नहीं जा सकते.' केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'जो बिल पेश किए जा रहे हैं उनका विरोध करने से कुछ नहीं होगा. इसके बजाय उन्हें (विपक्ष को) संसद में आना चाहिए और चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए. इससे उन्हें बहुत कुछ पता चलेगा.'

09:33 August 02

मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सांसदों ने राज्यसभा में कामकाज के निलंबन का नोटिस दिया

  • #MonsoonSession | Rajya Sabha MPs Raghav Chadha and Manoj Jha, Naseer Hussain give suspension of business notice in Rajya Sabha to discuss the breakdown of law and order in the state of Manipur.

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और मनोज झा, नसीर हुसैन ने मणिपुर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज के निलंबन का नोटिस दिया.

09:25 August 02

आप सांसदों ने राज्यसभा में नूंह और गुड़गांव में फैली हिंसा पर चर्चा के लिए दिया नोटिस

  • #MonsoonSession | AAP MPs Sanjeev Arora and Sushil Gupta give notice under rule 176 in Rajya Sabha to raise a discussion for a short duration on the violence that erupted in the Nuh area and later spread to Gurgaon, resulting in the loss of lives in the security personnel and…

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आप सांसद संजीव अरोड़ा और सुशील गुप्ता ने राज्यसभा में नियम 176 के तहत नूंह क्षेत्र में भड़की और गुड़गांव तक फैली हिंसा पर थोड़ी अवधि के लिए चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया. हिंसा के परिणामस्वरूप सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई और घायल हो गए. कई अन्य लोगों की संपत्ति का नुकसान हुआ. इंटरनेट सेवाओं का निलंबित किया गया.

08:38 August 02

लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा आज

  • #WATCH | AAP MP Sushil Gupta says, "All those parties that believe in democracy will vote against this bill (Ordinance bill) and this bill will not pass in the Lok Sabha." pic.twitter.com/eg7qtNtw0T

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बिल को मंगलवार को हंगामे के बीच पेश किया गया. आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सभी पार्टियां इस बिल (अध्यादेश बिल) के खिलाफ वोट करेंगी और यह बिल लोकसभा में पास नहीं होगा.'

08:03 August 02

लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. संसद का मानसून सत्र 2023 शुरू से अब तक हंगामेदार रहा. हंगामे के बीच मंगलवार को दिल्ली अध्यादेश बिल पेश किया गया. खबर है कि आज इस बिल पर चर्चा होगी. कांग्रेस ने इस बिल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बताया. इस बिल पर सदन में चर्चा के बाद पास कराया जाएगा. यह बिल दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा है.

चर्चा है संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने आज सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए गए. इसपर 8 अगस्त से चर्चा होने की खबर है. अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिनों की चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर अपना जबाव देंगे.

विपक्ष मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी में संसद बयान देने की मांग कर रहा है. बता दें कि मणिपुर में तीन मई से हिंसा जारी है. बता दें कि मंगलवार को मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही. हंगामे के बीच लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई. विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए. इस हंगामे के बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया गया. इसके साथ ही जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक 2023 और अन्य बिल पेश किए गए.

14:16 August 02

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारी

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

14:06 August 02

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

14:05 August 02

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:27 August 02

विपक्ष को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने में कोई दिलचस्पी नहीं: अर्जुन राम मेघवाल

  • #WATCH | "When Rajya Sabha Chairman said that we've admitted the notice for discussion on Manipur and called names for the same, we started speaking but then they (opposition) made excuse quoting rule. It means that they are just giving excuses and are not interested in having… pic.twitter.com/7C7aUNNj2W

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा,'जब राज्यसभा सभापति ने कहा कि हमने मणिपुर पर चर्चा के लिए नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसके लिए नाम मांगे हैं, तो हमने बोलना शुरू किया लेकिन फिर उन्होंने (विपक्ष ने) नियम का हवाला देते हुए बहाना बना दिया. इसका मतलब है कि वे सिर्फ बहाने दे रहे हैं और उनकी चर्चा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.' दूसरे, लोकसभा दिल्ली (एनसीटी) के संबंध में एक महत्वपूर्ण विधेयक का अवलोकन करेगी, इसलिए उस पर आज चर्चा की जाएगी.

11:16 August 02

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित .

10:59 August 02

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

10:44 August 02

विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक, सदन की रणनीति पर चर्चा

  • #WATCH | Meeting of like-minded Opposition floor leaders underway at the Rajya Sabha LoP chamber in Parliament to discuss the strategy for the floor of the House. Sharad Pawar and Farooq Abdullah also present in the meeting. pic.twitter.com/FHnJ0ln6DJ

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद.

10:37 August 02

I.N.D.I.A. गठबंधन दल के 21 सांसद मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेंगे

  • #WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury along with 20 MPs of INDIA alliance parties who visited Manipur will meet President Droupadi Murmu today

    "We will meet the President at 1130 hours. We want to bring to the notice of the President the situation in Manipur and our… pic.twitter.com/TPpC2Eamv5

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और I.N.D.I.A. गठबंधन दल के 20 सांसद आज मणिपुर दौरे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम 1130 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे. हम राष्ट्रपति के ध्यान में मणिपुर की स्थिति और राज्य की यात्रा के अपने अनुभवों को लाना चाहते हैं.'

10:29 August 02

अनुराग ठाकुर बोले- विरोध करने से कुछ नहीं होगा, संसद में चर्चा में हिस्सा लेने से बहुत कुछ पता चलेगा

  • #WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "Nothing will happen from opposing the bills that are being introduced. Instead, they (the opposition) should come to the Parliament and take part in the discussions. They will get to know a lot of things from this." pic.twitter.com/1cxVq3wLgd

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'विपक्षी नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं, वे संसद की चर्चा में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वे बस इससे भाग रहे हैं, वे संसद को गंभीरता से नहीं लेते हैं. विपक्ष जा सकता है मणिपुर लेकिन वे पश्चिम बंगाल या राजस्थान नहीं जा सकते.' केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'जो बिल पेश किए जा रहे हैं उनका विरोध करने से कुछ नहीं होगा. इसके बजाय उन्हें (विपक्ष को) संसद में आना चाहिए और चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए. इससे उन्हें बहुत कुछ पता चलेगा.'

09:33 August 02

मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सांसदों ने राज्यसभा में कामकाज के निलंबन का नोटिस दिया

  • #MonsoonSession | Rajya Sabha MPs Raghav Chadha and Manoj Jha, Naseer Hussain give suspension of business notice in Rajya Sabha to discuss the breakdown of law and order in the state of Manipur.

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और मनोज झा, नसीर हुसैन ने मणिपुर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज के निलंबन का नोटिस दिया.

09:25 August 02

आप सांसदों ने राज्यसभा में नूंह और गुड़गांव में फैली हिंसा पर चर्चा के लिए दिया नोटिस

  • #MonsoonSession | AAP MPs Sanjeev Arora and Sushil Gupta give notice under rule 176 in Rajya Sabha to raise a discussion for a short duration on the violence that erupted in the Nuh area and later spread to Gurgaon, resulting in the loss of lives in the security personnel and…

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आप सांसद संजीव अरोड़ा और सुशील गुप्ता ने राज्यसभा में नियम 176 के तहत नूंह क्षेत्र में भड़की और गुड़गांव तक फैली हिंसा पर थोड़ी अवधि के लिए चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया. हिंसा के परिणामस्वरूप सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई और घायल हो गए. कई अन्य लोगों की संपत्ति का नुकसान हुआ. इंटरनेट सेवाओं का निलंबित किया गया.

08:38 August 02

लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा आज

  • #WATCH | AAP MP Sushil Gupta says, "All those parties that believe in democracy will vote against this bill (Ordinance bill) and this bill will not pass in the Lok Sabha." pic.twitter.com/eg7qtNtw0T

    — ANI (@ANI) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बिल को मंगलवार को हंगामे के बीच पेश किया गया. आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सभी पार्टियां इस बिल (अध्यादेश बिल) के खिलाफ वोट करेंगी और यह बिल लोकसभा में पास नहीं होगा.'

08:03 August 02

लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. संसद का मानसून सत्र 2023 शुरू से अब तक हंगामेदार रहा. हंगामे के बीच मंगलवार को दिल्ली अध्यादेश बिल पेश किया गया. खबर है कि आज इस बिल पर चर्चा होगी. कांग्रेस ने इस बिल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बताया. इस बिल पर सदन में चर्चा के बाद पास कराया जाएगा. यह बिल दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा है.

चर्चा है संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने आज सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए गए. इसपर 8 अगस्त से चर्चा होने की खबर है. अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिनों की चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर अपना जबाव देंगे.

विपक्ष मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी में संसद बयान देने की मांग कर रहा है. बता दें कि मणिपुर में तीन मई से हिंसा जारी है. बता दें कि मंगलवार को मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही. हंगामे के बीच लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई. विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए. इस हंगामे के बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया गया. इसके साथ ही जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक 2023 और अन्य बिल पेश किए गए.

Last Updated : Aug 2, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.