ETV Bharat / bharat

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84,405 पद रिक्त : केंद्र

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सबसे अधिक 29,985 पद केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में खाली हैं जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 19,254 पद और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 11,402 पद खाली हैं.

Central Armed Police Forces
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 6:27 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) में 84,405 पद रिक्त हैं और उन्हें दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय लिया गया है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कुल 10,05,779 पद स्वीकृत हैं जिनमें 84,405 पद रिक्त हैं.

राय ने कहा कि सबसे अधिक 29,985 पद केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में खाली हैं जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 19,254 पद और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 11,402 पद खाली हैं. इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 10,918, असम राइफल्स में 9,659 और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 3,187 रिक्तियां हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार ने सीएपीएफ में मौजूदा रिक्तियों को दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय लिया है और कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 25,271 पदों को भरने के लिए पहले ही परीक्षा आयोजित की जा चुकी है.

पढ़ें: संसद भवन परिसर में निलंबित सांसदों का पूरी रात विरोध प्रदर्शन, सरकार बोली- माफी क्यों नहीं मांगते ?

राय ने कहा कि सरकार ने सीएपीएफ में रिक्तियों को शीघ्र भरने के लिए कई अतिरिक्त उपाय भी किए हैं जिनमें कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद हेतु वार्षिक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) में 84,405 पद रिक्त हैं और उन्हें दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय लिया गया है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कुल 10,05,779 पद स्वीकृत हैं जिनमें 84,405 पद रिक्त हैं.

राय ने कहा कि सबसे अधिक 29,985 पद केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में खाली हैं जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 19,254 पद और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 11,402 पद खाली हैं. इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 10,918, असम राइफल्स में 9,659 और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 3,187 रिक्तियां हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार ने सीएपीएफ में मौजूदा रिक्तियों को दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय लिया है और कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 25,271 पदों को भरने के लिए पहले ही परीक्षा आयोजित की जा चुकी है.

पढ़ें: संसद भवन परिसर में निलंबित सांसदों का पूरी रात विरोध प्रदर्शन, सरकार बोली- माफी क्यों नहीं मांगते ?

राय ने कहा कि सरकार ने सीएपीएफ में रिक्तियों को शीघ्र भरने के लिए कई अतिरिक्त उपाय भी किए हैं जिनमें कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद हेतु वार्षिक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

Last Updated : Jul 28, 2022, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.