ETV Bharat / bharat

एक परिवार के हितों की रक्षा के लिए संसद में हो रहा हंगामा : भाजपा - परिवार के हितों की रक्षा

पेगासस जासूसी कांड को लेकर संसद में विपक्ष के हंगामे पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि विपक्ष के नेता ईमानदारी से संसद में चर्चा नहीं चाहते हैं. इनका काम सिर्फ कीचड़ उछालना है. उन्होंने कहा कि केवल एक परिवार विशेष के हितों की रक्षा के लिए संसद की कार्यवाही बाधित की जा रही है.

पेगासस जासूसी कांड
पेगासस जासूसी कांड
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 12:57 PM IST

नई दिल्ली : पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष का संसद में हंगामा जारी है. इस भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन पेगासस पर चर्चा हुई तो कांग्रेस ने मंत्री के बयान को फाड़ दिया. इनमें कोई गंभीरता नहीं है. क्या आज तक इन्होंने कोई सबूत दिया है कि इनका फोन टेप हुआ है?

उन्होंने कहा कि हम एक सवाल पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता ईमानदारी से संसद में चर्चा चाहती हैं? इनका काम सिर्फ कीचड़ उछालना और वॉकऑउट करना है.

पूर्व केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पेगासस संसद प्रारंभ होने से पहले बाधा पहुंचाने के लिए विपक्ष द्वारा रची गई सुनियोजित साजिश है. उन्होंने कहा कि केवल एक परिवार विशेष के हितों की रक्षा के लिए संसद की कार्यवाही बाधित की जा रही है.

उन्होंने कहा है कि संसद के दोनों सदनों में व्यवधान के कारण अब तक 130 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा, आज 5 अगस्त का शुभ दिन है. 2 वर्ष पहले आज ही के दिन अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ. पिछले साल इसी दिन प्रभु राम के भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास हुआ और आज फिर हॉकी टीम की जीत से देश में खुशी और उल्लास है.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल राज किया. लेकिन आज उनका व्यवहार कितना उचित है ये देश को जानना जरूरी है.

रवि शंकर ने कहा, कोविड को लेकर कांग्रेस पार्टी की गंभीरता बस इतनी ही है कि प्रधानमंत्री जी ने जब बैठक बुलाई थी, उसमें में कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं हुई थी. आज हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन कांग्रेस की कोई गंभीरता नहीं है.

नई दिल्ली : पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष का संसद में हंगामा जारी है. इस भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन पेगासस पर चर्चा हुई तो कांग्रेस ने मंत्री के बयान को फाड़ दिया. इनमें कोई गंभीरता नहीं है. क्या आज तक इन्होंने कोई सबूत दिया है कि इनका फोन टेप हुआ है?

उन्होंने कहा कि हम एक सवाल पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता ईमानदारी से संसद में चर्चा चाहती हैं? इनका काम सिर्फ कीचड़ उछालना और वॉकऑउट करना है.

पूर्व केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पेगासस संसद प्रारंभ होने से पहले बाधा पहुंचाने के लिए विपक्ष द्वारा रची गई सुनियोजित साजिश है. उन्होंने कहा कि केवल एक परिवार विशेष के हितों की रक्षा के लिए संसद की कार्यवाही बाधित की जा रही है.

उन्होंने कहा है कि संसद के दोनों सदनों में व्यवधान के कारण अब तक 130 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा, आज 5 अगस्त का शुभ दिन है. 2 वर्ष पहले आज ही के दिन अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ. पिछले साल इसी दिन प्रभु राम के भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास हुआ और आज फिर हॉकी टीम की जीत से देश में खुशी और उल्लास है.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल राज किया. लेकिन आज उनका व्यवहार कितना उचित है ये देश को जानना जरूरी है.

रवि शंकर ने कहा, कोविड को लेकर कांग्रेस पार्टी की गंभीरता बस इतनी ही है कि प्रधानमंत्री जी ने जब बैठक बुलाई थी, उसमें में कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं हुई थी. आज हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन कांग्रेस की कोई गंभीरता नहीं है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.