हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा: पीएम मोदी
नए संसद भवन का शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा. नया संसद भवन भारत की अलग पहचान बनाएगा.
2. किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आंदोलन होगा तेज, तोमर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज किसानों को आंदोलन खत्म करने और सरकार के साथ आगे बढ़ने की अपील करेंगे. वह इस संबंध एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
3. डीडीसी चुनाव : पांचवें चरण का मतदान समाप्त, 43 फीसद से अधिक हुई वोटिंग
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पांचवे चरण में आज 37 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें 20 सीटें जम्मू संभाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं. चुनाव के पांचवें चरण में करीब आठ लाख मतदाता, 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
4. जम्मू-कश्मीर ने जीआई टैग के साथ यूएई के बाजार में कश्मीरी केसर उतारा
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हाल में भौगोलिक संकेत टैग पाने वाले कश्मीरी केसर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाजार में उतारा है, ताकि पश्चिम एशिया में इसे बढ़ावा मिल सके.
5. प. बंगाल: जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक, दिलीप घोष ने शाह को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. वहीं, बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक देखने को मिली. पश्चिम बंगाल भाजपा ने इसकी शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की है.
6. रोशनी कानून पर बोली सुप्रीम कोर्ट, 21 दिसंबर को फैसला करे अदालत
उच्चतम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय को 'रोशनी कानून' को निरस्त करने के उसके फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाओं पर 21 दिसंबर को सुनवाई करने के लिए कहा है.
7. क्या रजनीकांत का जादू एमजीआर की तरह चलेगा?
तमिलनाडु में फिल्मी दुनिया की कई हस्तियों ने राजनीतिक का चोगा धारण किया, लेकिन दिवंगत एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) पहले ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी खुद की पार्टी अन्नाद्रमुक की शुरुआत की और मुख्यमंत्री के रूप में ख्याति पाई. मैटिनी आइकन रजनीकांत ने भी अपनी पार्टी शुरू करने और अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है. उनकी तुलना एमजीआर से की जा रही है.
8. शादी के लिए पैसे जुटाने में असमर्थ परिवार की मां और बेटियों ने की आत्महत्या
11 जनवरी को गोपालपुरम प्रकाश की बड़ी बेटी राधिका की शादी होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही मां और दो बेटियों ने आत्महत्या कर ली. इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
9. प. बंगाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव, टीएमसी पर आरोप
2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां कमर कस रही हैं. वहीं, गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डायमंड हार्बर के दौरे पर हैं.
10. मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने शिवसेना विधायक को किया तलब
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है. आज वे ईडी के दफ्तर पहुंचे.