ETV Bharat / bharat

budget session day four : राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

संसद में बजट सत्र के चौथे दिन (parliament budget session day four) राज्य सभा सांसद ने मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल पूछा. केंद्रीय राज्यमंत्री ने सवाल का जवाब दिया. प्रश्नकाल के बाद राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (rajya sabha president address motion of thanks) पर चर्चा की जा रही है.

parliament
राज्य सभा की कार्यवाही
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र (parliament budget session day four) का आज चौथा दिन है. राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद ने मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री से सवाल किया.

वेणुगोपाल के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन ने बताया कि सरकार देशविरोधी कंटेंट प्रसारित करने वाले चैनलों और यूनिट्स पर कार्रवाई कर रही है. प्रश्नकाल के बाद राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कराई. बता दें कि यह चर्चा का दूसरा दिन है.

चर्चा में भाग लेते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi slams congress) ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. नकवी ने राज्य सभा में कहा कि आज दो हिंदुस्तान की बात की जा रही है, लेकिन उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि भारत दो हैं. उन्होंने 15-20 सकारात्मक बदलावों का जिक्र किया.

अन्य सांसदों ने सरकार से पूछे तीखे सवाल
केरल से निर्वाचित आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने भी सरकार को घेरने का प्रयास किया. इसके अलावा राजद सांसद ने कहा कि भारत को चीन के साथ चल रहे एलएसी विवाद के मद्देनजर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा, तृणमूल सांसद जवाहर सरकार ने भी सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किए.

राज्य सभा में रिपुन बोरा का बयान

राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य के सी वेणुगोपाल सहित राज्यसभा के तीन सदस्यों ने गुरुवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का एक नोटिस दिया. इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेकैया नायडू ने कहा कि यह नोटिस उनके विचाराधीन है. उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले में संबंधित मंत्री से स्पष्टीकरण मांगूगा और फिर सदन को इस बारे में अवगत कराउंगा.'

संसद के बजट सत्र से जुड़ी अन्य खबरें-

इससे पहले राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने पूर्व राज्य सभा सदस्य श्रीमती जमना देवी के निधन पर शोक संदेश पढ़ा. दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सभा सांसदों ने कुछ पलों का मौन रखा. बता दें कि जमना देवी का निधन 87 वर्ष की आयु में गत 20 जनवरी को हुआ.

बजट सत्र के तीसरे दिन भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी. राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरुआत में कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपा सांसदों के वक्तव्य में चुनावी भाषण की झलक दिखी. उन्होंने एक शेर भी उद्धृत किया. खड़गे ने कहा, 'लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है; तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार तुम्हारा है.'

खड़गे ने बेरोजगारी के मुद्दे का समाधान नहीं करने के लिए भी केंद्र पर निशाना साधा. राज्य सभा की कार्यवाही के तीसरे दिन कांग्रेस सांसद खड़गे ने कहा, देश में बेरोजगारी व्याप्त है. युवा संकट में हैं. बड़े कारखाने बंद हो रहे हैं, निवेश नहीं आ रहा है और सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है.

उन्होंने कहा, 2014 में, आपने (भाजपा) हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. आपको अब तक 15 करोड़ नौकरियां देनी चाहिए थीं, लेकिन आपने वास्तव में कितनी नौकरियां प्रदान कीं? इस साल के बजट में अगले पांच वर्षों में सिर्फ 60 लाख नौकरियों का वादा किया गया है.

बता दें कि 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक खबर में पिछले दिनों दावा किया गया था कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली, भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे के 'केंद्र बिंदु' थे.

इसके बाद विपक्ष ने सरकार पर अवैध जासूसी करने का आरोप लगाया था और इसे देशद्रोह करार दिया था. न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए वैष्णव पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

पिछले साल मानसून सत्र के दौरान भी पेगासस का मुद्दा विपक्ष की ओर से जोर शोर से उठाया गया था. उस समय वैष्णव ने उच्च सदन में कहा था कि सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले कथित जासूसी से जुड़ी खबर का आना कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि इस दावे के पीछे कोई ठोस आधार नहीं है.

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र (parliament budget session day four) का आज चौथा दिन है. राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद ने मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री से सवाल किया.

वेणुगोपाल के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन ने बताया कि सरकार देशविरोधी कंटेंट प्रसारित करने वाले चैनलों और यूनिट्स पर कार्रवाई कर रही है. प्रश्नकाल के बाद राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कराई. बता दें कि यह चर्चा का दूसरा दिन है.

चर्चा में भाग लेते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi slams congress) ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. नकवी ने राज्य सभा में कहा कि आज दो हिंदुस्तान की बात की जा रही है, लेकिन उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि भारत दो हैं. उन्होंने 15-20 सकारात्मक बदलावों का जिक्र किया.

अन्य सांसदों ने सरकार से पूछे तीखे सवाल
केरल से निर्वाचित आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने भी सरकार को घेरने का प्रयास किया. इसके अलावा राजद सांसद ने कहा कि भारत को चीन के साथ चल रहे एलएसी विवाद के मद्देनजर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा, तृणमूल सांसद जवाहर सरकार ने भी सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किए.

राज्य सभा में रिपुन बोरा का बयान

राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य के सी वेणुगोपाल सहित राज्यसभा के तीन सदस्यों ने गुरुवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का एक नोटिस दिया. इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेकैया नायडू ने कहा कि यह नोटिस उनके विचाराधीन है. उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले में संबंधित मंत्री से स्पष्टीकरण मांगूगा और फिर सदन को इस बारे में अवगत कराउंगा.'

संसद के बजट सत्र से जुड़ी अन्य खबरें-

इससे पहले राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने पूर्व राज्य सभा सदस्य श्रीमती जमना देवी के निधन पर शोक संदेश पढ़ा. दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सभा सांसदों ने कुछ पलों का मौन रखा. बता दें कि जमना देवी का निधन 87 वर्ष की आयु में गत 20 जनवरी को हुआ.

बजट सत्र के तीसरे दिन भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी. राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरुआत में कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपा सांसदों के वक्तव्य में चुनावी भाषण की झलक दिखी. उन्होंने एक शेर भी उद्धृत किया. खड़गे ने कहा, 'लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है; तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार तुम्हारा है.'

खड़गे ने बेरोजगारी के मुद्दे का समाधान नहीं करने के लिए भी केंद्र पर निशाना साधा. राज्य सभा की कार्यवाही के तीसरे दिन कांग्रेस सांसद खड़गे ने कहा, देश में बेरोजगारी व्याप्त है. युवा संकट में हैं. बड़े कारखाने बंद हो रहे हैं, निवेश नहीं आ रहा है और सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है.

उन्होंने कहा, 2014 में, आपने (भाजपा) हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. आपको अब तक 15 करोड़ नौकरियां देनी चाहिए थीं, लेकिन आपने वास्तव में कितनी नौकरियां प्रदान कीं? इस साल के बजट में अगले पांच वर्षों में सिर्फ 60 लाख नौकरियों का वादा किया गया है.

बता दें कि 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक खबर में पिछले दिनों दावा किया गया था कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली, भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे के 'केंद्र बिंदु' थे.

इसके बाद विपक्ष ने सरकार पर अवैध जासूसी करने का आरोप लगाया था और इसे देशद्रोह करार दिया था. न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए वैष्णव पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

पिछले साल मानसून सत्र के दौरान भी पेगासस का मुद्दा विपक्ष की ओर से जोर शोर से उठाया गया था. उस समय वैष्णव ने उच्च सदन में कहा था कि सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले कथित जासूसी से जुड़ी खबर का आना कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि इस दावे के पीछे कोई ठोस आधार नहीं है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.