ETV Bharat / bharat

parliament day four : लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा -

संसद में बजट सत्र के चौथे दिन (parliament budget session day four) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है. दूसरे दिन चर्चा की शुरुआत जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने की. इससे पहले लोक सभा के प्रश्नकाल में टीएमसी सांसद ने DAMEPL पर सवाल किया. सवाल के दौरान उद्योगपति अंबानी के नाम का भी जिक्र हुआ. केंद्र सरकार ने इसे पेचीदा मामला करार दिया.

लोक सभा कार्यवाही
parliament
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 7:10 PM IST

नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. बिहार के मुंगेर से निर्वाचित जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की विभीषिका के लिए देश तैयार नहीं था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों के सहयोग से महामारी पर काबू पाया जा सका. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पीएम गरीब कल्याण योजना का जिक्र किया गया. इससे कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया गया.

इससे पहले लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद ने डीएएमईपीएल को दिए गए पंचाट के निष्पादन में विलंब (TMC MP sougata roy DAMEPL award) को लेकर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका जवाब दिया. पुरी ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

प्रश्नकाल में टीएमसी सांसद ने DAMEPL पर सवाल किया

तमिलनाडु से निर्वाचित डीएमके सांसद के एस सुंदरम ने इंटरनेशनल फ्लाइट से जुड़ा सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि कोयंबटूर से अमेरिका और लंदन जाने के लिए क्या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवा शुरू की जाएगी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि ओमीक्रोन के कारण पाबंदियां लगाई गई हैं. हालात की समीक्षा करने के बाद उड़ानों के संचालन पर फैसला लिया जाएगा.

इसके बाद उत्तर प्रदेश के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका जवाब दिया.

नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. बिहार के मुंगेर से निर्वाचित जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की विभीषिका के लिए देश तैयार नहीं था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों के सहयोग से महामारी पर काबू पाया जा सका. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पीएम गरीब कल्याण योजना का जिक्र किया गया. इससे कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया गया.

इससे पहले लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद ने डीएएमईपीएल को दिए गए पंचाट के निष्पादन में विलंब (TMC MP sougata roy DAMEPL award) को लेकर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका जवाब दिया. पुरी ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

प्रश्नकाल में टीएमसी सांसद ने DAMEPL पर सवाल किया

तमिलनाडु से निर्वाचित डीएमके सांसद के एस सुंदरम ने इंटरनेशनल फ्लाइट से जुड़ा सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि कोयंबटूर से अमेरिका और लंदन जाने के लिए क्या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवा शुरू की जाएगी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि ओमीक्रोन के कारण पाबंदियां लगाई गई हैं. हालात की समीक्षा करने के बाद उड़ानों के संचालन पर फैसला लिया जाएगा.

इसके बाद उत्तर प्रदेश के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका जवाब दिया.

Last Updated : Feb 3, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.