नई दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुटीले अंदाज में कांग्रेस पर खूब हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का बहुत क्रेज है. पीएम ने कहा कि कुछ लोग बार-बार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की चर्चा करते रहते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए ही राहुल गांधी का जवाब दिया, और कहा कि एक नेता ने कल ही यह इच्छा व्यक्त की कि भारत की 'बर्बादी' पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में शोध होनी चाहिए. पीएम ने कहा कि लेकिन उन्हें शायद पता नहीं होगा कि उसी हार्वर्ड में उनकी ही पार्टी पर एक शोध हो चुका है, और उसका विषय है - द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी'.
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की यह स्थिति हो गई है, कि उसे कौन डूबा रहा है, जल्द ही इस विषय पर शोध होनी चाहिए और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में हर विश्वविद्यालय में इस पर शोध होनी चाहिए. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को यह यकीन नहीं हो रहा है कि उनके नीचे से जमीन खिसक गई है, लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अभी भी सत्ता के ही अधिकारी हैं.
उन्होंने कहा कि देश आधुनिकता की तरफ बढ़े, इसलिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया जा रहा है.आज हाइवे पर रिकॉर्ड निवेश हो रहा है, देश में वैश्विक स्तर के एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं. एक समय था जिस स्थिति में रेलवे को अंग्रेज छोड़ गए थे वही स्थिति बानी हुई थी, लेकिन अब 'वंदे भारत' पहचान है. रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों का कायाकल्प हो रहा है. पीएम ने कहा, देश में हर स्तर, हर क्षेत्र में, हर सोच में आशा ही आशा नजर आ रही है. सपने और संकल्प लेकर चलने वाला देश है. लेकिन कुछ लोग ऐसे निराशा में डूबे हुए हैं कि क्या कहें... उन्होंने कहा कि काका हाथरसी ने कहा था- आगा-पीछा देख कर, क्यों होते गमगीन जैसी जिसकी भावना वैसा दिखे सीन...
ये भी पढ़ें- Parliament Budget Session 2023 : लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ED विपक्ष को एकमंच पर ले आया