नई दिल्ली : बजट सत्र के दूसरे चरण में अभी तक एक भी दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से नहीं चल पाई है. बुधवार को भी एक बार फिर शुरू होते ही लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में भी विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. इससे पहले आज, कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने 'सरकार द्वारा पेगासस जैसे निगरानी उपकरणों की कथित खरीद' पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
-
Budget session of Parliament | Congress Lok Sabha MP Manish Tewari gives adjournment motion notice to discuss the "reported procurement of Pegasus-like surveillance equipment by the Government".
— ANI (@ANI) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Budget session of Parliament | Congress Lok Sabha MP Manish Tewari gives adjournment motion notice to discuss the "reported procurement of Pegasus-like surveillance equipment by the Government".
— ANI (@ANI) April 5, 2023Budget session of Parliament | Congress Lok Sabha MP Manish Tewari gives adjournment motion notice to discuss the "reported procurement of Pegasus-like surveillance equipment by the Government".
— ANI (@ANI) April 5, 2023
पढ़ें : Budget session 2023: हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
वहीं, भाकपा सांसद पी संतोष कुमार ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया और सरकार से पुडुचेरी को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग की. बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अडाणी हिंडनबर्ग मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत व्यापार नोटिस का निलंबन दिया है.
इससे पहले सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही 5 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. बुधवार को सुबह 11 बजे फिर से संसद की बैठक होगी. सोमवार को चार दिन के ब्रेक के बाद संसद का बजट सत्र फिर से शुरू होने के तुरंत बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. जबकि उच्च सदन को स्थगित कर दिया गया था.
पढ़ें : Budget Session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की एक संयुक्त संसदीय जांच की मांग करते हुए अपना हंगामा जारी रखा. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही हाल ही में सांसद गिरीश बापट और पूर्व सांसद मासूम के दिवंगत होने के शोक में स्थगित कर दी गई थी. बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ था. इस चरण में अब तक कोई महत्वपूर्ण चर्चा नहीं हो पायी है. क्योंकि सत्ताधारी और विपक्षी दल लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी और अडानी-हिंडनबर्ग विवाद को लेकर आमने-सामने हैं.
पढ़ें : लोकसभा ने वर्ष 2023-24 के लिए जम्मू कश्मीर के सामान्य बजट को मंजूरी दी