कोटा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कोटा में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन सभा को गुरुवार को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में संबोधित किया है. इसके बाद में कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पर मीडिया से बातचीत की और उसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए जोधपुर के लिए रवाना हो गए है. इस दौरान असम सीएम ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 'सर तन से जुदा' की घटना हुई, कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई. ऐसा अगर असम में होता तो 5 मिनट में ही दूसरी ब्रेकिंग न्यूज भी बन जाती, जिसमें बाबर के रिश्तेदारों के बीच सर तन से जुदा हो जाते हैं, मैं वहां पर हिसाब बराबर करवा दूंगा. राजस्थान वीरों की भूमि है, यहां भी वीरों जैसा जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए था, लेकिन राहुल गांधी और अशोक गहलोत जैसे लोगों के चलते 'सर तन से जुदा' जैसी घटनाएं हुईं हैं.
चुनाव का खर्च उठाने के लिए बांट रहे मुफ्त मोबाइल और राशन : असम सीएम का कहना है कि वे 22 साल कांग्रेस में रहे और वे कांग्रेस की रग-रग से वाकिफ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस राजस्थान में चुनाव का खर्च उठाने और जेब भरने के लिए ही मुफ्त अन्नपूर्णा पैकेट व मोबाइल बांट रही है. इन्हें बांटना ही था तो सरकार बनने के बाद बांट देते. अंतिम 3 महीनों में इन्हें क्यों बांटा जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही इसे बंद कर दिया जाएगा, तब उन्होंने कहा कि अभी मैंने सुना है पैकेट घटिया क्वालिटी के दिए जा रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी की सरकार अच्छी क्वालिटी के पैकेट बनवाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों से पेट्रोल, डीजल और बिजली के दामों में ज्यादा पैसा वसूल कर ही यह उन्हें वापस बांटा जा रहा है.
-
ये भारी जनसमर्थन लाएगा परिवर्तन!
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परिवर्तन संकल्प यात्रा-2 के तहत आज कोटा में आयोजित आमसभा को असम के मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa ने संबोधित कर जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ परिवर्तन आह्वान किया।#ParivartanYatra#राजस्थान_में_होगा_परिवर्तन pic.twitter.com/wOTkp32x2r
">ये भारी जनसमर्थन लाएगा परिवर्तन!
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 21, 2023
परिवर्तन संकल्प यात्रा-2 के तहत आज कोटा में आयोजित आमसभा को असम के मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa ने संबोधित कर जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ परिवर्तन आह्वान किया।#ParivartanYatra#राजस्थान_में_होगा_परिवर्तन pic.twitter.com/wOTkp32x2rये भारी जनसमर्थन लाएगा परिवर्तन!
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 21, 2023
परिवर्तन संकल्प यात्रा-2 के तहत आज कोटा में आयोजित आमसभा को असम के मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa ने संबोधित कर जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ परिवर्तन आह्वान किया।#ParivartanYatra#राजस्थान_में_होगा_परिवर्तन pic.twitter.com/wOTkp32x2r
अशोक गहलोत तुरंत कम करें पेट्रोल, डीजल और पावर के दाम : सरमा ने कहा कि राजस्थान में महंगाई दर सबसे ज्यादा है. आरबीआई के अगस्त के आंकड़े को देखा जाए तो देश की महंगाई दर 6.5 व असम की 4 है. जबकि राजस्थान की 8 फीसदी से भी ज्यादा है. यहां पर पेट्रोल, डीजल और बिजली के दाम ज्यादा हैं. किसानों से वादा किया कि बिजली फ्री दी जाएगी, बिजली की लाइनों में लेकिन करंट ही नहीं आता है.
राजस्थान आने के पहले गंगा स्नान करें राहुल गांधी : सीएम सरमा ने कहा कि कोरोना काल में ज्यादा जरूरत थी, तब फ्री पैकेट नहीं दिए गए, लेकिन अभी मुफ्त में इसलिए बांटे जा रहे हैं क्योंकि यह चुनावी फायदे के लिए हैं. गरीब कल्याण के लिए नहीं दिए जा रहे हैं. मेरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप है कि वह 15 साल सीएम रहे हैं, इसके बावजूद भी राजस्थान के लोगों को पैकेट बांटने पड़े, ऐसा क्यों हो रहा है. जबकि करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से निकलकर मिडिल क्लास बन जाना चाहिए था. राजस्थान के लोगों से राहुल गांधी ने 10 तक गिनती गिन कर 10 दिन में कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में राजस्थान आने के पहले गंगा स्नान करके राहुल गांधी को आना चाहिए, क्योंकि इस तरह से झूठ बोलेंगे तो लोग उन पर विश्वास नहीं करेंगे.