उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद मेहमानों का विदा होने का सिलसिला आज शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी समारोह में भाग लेकर सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उदयपुर का डबोक एयरपोर्ट से केजरीवाल और मान विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान दो सीएम के परिवार के लोग भी मौजूद थे. इससे पहले सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह, पवन सचदेवा रवाना हुए.
उदयपुर एयरपोर्ट पर पवन सचदेवा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं राजस्थान की मेहमान नवाजी काफी जोरदार थी. दोनों बेहद ही खूबसूरत कपल हैं. सभी मेहमानों ने बहुत इंजॉय किया. इस दौरान मेहमानों ने कहा कि शादी में राजस्थानी और पंजाबी व्यंजन का अपना ही एक स्वाद था. अब कुछ देर बाद परिणीति और राघव भी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान नवदंपत्ती के परिवार के लोग भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से राजस्थान और पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट और पूरे रूट पर मोर्चा संभाल रखा था.
पढ़ें Parineeti Weds Raghav : परिणीति और राघव की शादी के बाद की पहली तस्वीर. आज लौटेंगे दिल्ली
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की रविवार को शादी संपन्न हुई. उदयपुर की खूबसूरत पिछोला झील किनारे स्थित लीला पैलेस में शादी की सभी रस्में पूरे रीति रिवाज के साथ निभाई गई. वहीं देर रात तक रिसेप्शन का कार्यक्रम भी चला. शादी के बाद परिणीति ने स्वयं ही अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर अपनी तस्वीर साझा की है. जैसा कि जानकारी आई है कि शादी के बाद नवदंपत्ती ने होटल लीला पैलेस में फोटोशूट भी कराया था. वहीं शादी के बाद दोनों का पहला लुक भी सामने आया है. जिसमें दोनों बेहद ही खूबसूरत नजर आए. राघव ने काले रंग का सूट पहना हुआ है और परिणीति चोपड़ा पिंक कलर की साड़ी पहनी थी.