रायचुर: हाल ही में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता सुनक के साथ भारत के दौर पर थे. यहां उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा वह राजधानी नई दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर में अपनी पत्नी के साथ दर्शन किए और पूजा-अर्चना भी की.
वहीं अब कर्नाटक के रायचुर में ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक, उनकी माता उषा सुनक और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने बुधवार को मंत्रालय में श्री राघवेंद्र स्वामी के मठ का दौरा किया. शुरुआत में उन सभी ने श्रीमंचलम्मा देवी के दर्शन किये. इस दौरान ऋषि सुनक के परिवार ने यहां विशेष पूजा-अर्चना की।
देवी के दर्शन करने के बाद में उन्होंने श्री राघवेंद्र स्वामी के मठ में जाकर दर्शन किये. यहां भी सभी ने विशेष पूजा की. मठ में पूजा के बाद, यशवीर सुनक, उषा सुनक और सुधा मूर्ति ने मठ के प्रमुख श्रीसुबुद्धेंद्र तीर्थ का दौरा किया. इस अवसर पर मठ के पीठासीन अधिकारी ने ऋषि सुनक के माता-पिता को वस्त्र, फल एवं स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद भी दिया.
पीठासीन अधिकारी ने ऋषि सुनक के माता-पिता से यह भी कहा कि श्री राघवेन्द्र स्वामी का पवित्र प्रसाद अपने पुत्र तक भी पहुंचा दें. इसके अलावा उन्होंने इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति को भी फल-फूल देकर आशीर्वाद दिया.