मुंबई : पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज हुए सभी मामलों को महाराष्ट्र से अलग किसी अन्य राज्य में हंस्तारण करने की मांग की है.
याचिका में सिंह ने तर्क दिया है कि राज्य के दिग्गज नेता अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत करने पर विभिन्न आंतरिक पूछताछ के जरिए उनपर आरोप लगाकर उन्हें बड़ी साजिश का शिकार बनाया जा रहा है, सिंह का कहना है कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाने के लिए जाल बिछाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं : गुजरात तट के करीब पहुंचा तूफान तौकते, कई जिलों में अलर्ट
मामले को 'विच हंट' और 'वैदेंता' बताते हुए सिंह ने कहा, जब तक वह देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस नहीं लेते तब तक उन्हें आंतरिक जांच कराने की धमकी दी जाती रहेगी.
बता दें कि, सिंह की शिकायत पर बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई, पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच कर रही है. मुंबई पुलिस के शीर्ष पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने सीबीआई के समक्ष उन टेपों को पेश किया, जिनमें जांच अधिकारी द्वारा कथित तौर पर फोन कॉल पर हुई बातचीत को बताया गया है.